विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2014

सीएफआर में पीएम मोदी ने कहा, भारत के मुसलमान अल-कायदा को फेल कर देंगे

सीएफआर में पीएम मोदी ने कहा, भारत के मुसलमान अल-कायदा को फेल कर देंगे
न्यूयॉर्क:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत के मुसलमान अल-कायदा को फेल कर देंगे, क्योंकि भारत में आतंकवाद का स्वरूप उसकी धरती से नहीं उपजा है बल्कि निर्यात किया गया है।

मोदी ने आज यहां काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में दिए अपने संबोधन में दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवाद से राजनीतिक नफा नुकसान की बिना पर नहीं लड़ा जा सकता और इसे शिकस्त देने के लिए देश, जाति, धर्म से ऊपर उठकर मानवता के आधार पर पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर खेद प्रकट किया कि दुनिया के बहुत से देश आतंकवाद के घिनौने रूप को कभी समझ नहीं पाए।

संबोधन के बाद वहां उपस्थित लोगों के प्रश्नों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के मुसलमान अल-कायदा को 'फेल' कर देंगे। उन्होंने कहा, 'आपने देखा होगा कि भारत में आतंकवाद का जो स्वरूप है वह उसकी धरती से नहीं उपजा है बल्कि यह निर्यात किया गया है।'

भारत में अल-कायदा की शाखाएं खोले जाने संबंधी उसके प्रमुख अल-जवाहिरी की घोषणा के संदर्भ में पूछे गये सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है और उसके नागरिक कभी आतंकवाद का साथ नहीं दे सकते।

गौरतलब है कि अमेरिका यात्रा से पहले वहां के एक समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में मोदी ने कहा था, 'भारत के मुसलमान देश के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे और देश का कभी बुरा नहीं चाहेंगे।' उन्होंने कहा, 'आतंकवाद को अलग अलग तराजू से तौलने या किसी आतंकवाद को 'गुड' और किसी को 'बैड' बताने अथवा पसंद आने वाले देश में आतंकवाद को नहीं चलने देने और पसंद नहीं आने वाले देश में आतंकवाद चलने देने की मानसिकता के साथ इससे नहीं लड़ा जा सकता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी, अल-कायदा, भारतीय मुसलमान, आतंकवाद, काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस, PM Narendra Modi, Narendra Modi, Indian Muslim, Terrorism, Al-Qaeda, Council On Foreign Relations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com