
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रेस्तरां में मौजूद लोगों ने जब पुलिस को फोन किया तो हमलावर चले गए
जॉय ने भारतीय विदेश मंत्रालय से मामले में दखल देने को कहा है
'आरोपियों को सजा दिलाने के लिए गंभीर कोशिश नहीं कर रहे अधिकारी'
रेस्तरां में मौजूद लोगों ने जब पुलिस को फोन किया तो हमलावर चले गए, लेकिन वे बाद में फिर आए और जॉय पर दोबारा हमला किया. पिछले आठ साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जॉय को रॉयल होबार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्म के कारण उनके बदन से खून बह रहा था. उनकी सीएटी स्कैन और एक्स-रे जांच भी कराई गई ताकि पता चल सके कि उन्हें अंदरूनी चोट तो नहीं लगी. बाद में जॉय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्होंने पुलिस को घटना से अवगत कराया.
उन्होंने कहा, ‘‘वे मैक्डॉनल्ड्स के कर्मियों पर गुस्सा थे, लेकिन उन्होंने पहले कार पार्किंग में और फिर स्टोर के भीतर मुझ पर गुस्सा उतार दिया.’’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जॉय के हवाले से कहा गया, ‘‘नस्लीय मूड निश्चित तौर पर बदल रहा है. यह अब भी जारी है. कई और ड्राइवरों से बदसलूकी की गई, लेकिन हर कोई पुलिस को नहीं बताता.’’
आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जॉय ने भारतीय विदेश मंत्रालय से मामले में दखल देने को कहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों को सजा दिलाने के लिए अधिकारियों की ओर से कोई गंभीर कोशिश नहीं की जा रही है. इस बीच, कोट्टायम से लोकसभा सांसद जोस के. मणि ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि वह कल विदेश मंत्रालय के सामने मुद्दे को उठाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नस्लीय हमला, Racial Abuse, भारतीय के खिलाफ नस्लीय हमला, Hate Crime Against Indians, ऑस्ट्रेलिया, Australia