विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

अमेरिका : विमान में बगल में बैठी महिला को गलत तरीके से छुआ, भारतीय बुजुर्ग गिरफ्तार

अमेरिका : विमान में बगल में बैठी महिला को गलत तरीके से छुआ, भारतीय बुजुर्ग गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
न्यूयॉर्क.: लॉस एंजेलिस से न्यू जर्सी जा रहे एक विमान में अपने साथ बैठी महिला को अभद्र ढंग से स्पर्श करने के मामले में एक 58 वर्षीय भारतीय व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के निवासी वीरभद्र राव कुनम पर अभद्र यौन संपर्क का आरोप लगाया गया है.

वह कल नेवार्क संघीय अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज जोसेफ डिकसन के समक्ष पेश हुए और उन्हें 50 हजार डॉलर के सुरक्षा बांड पर रिहा कर दिया गया. आरोप साबित होने पर उन्‍हें दो साल की कैद और ढाई लाख डॉलर का जुर्माना देना पड़ सकता है. कुनम को 30 जुलाई को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब उनका विमान नेवार्क पहुंचा था. एफबीआई ने उन्हें संघीय हिरासत में ले लिया था.

शिकायतकर्ता के अनुसार, विमान में कुनम एक महिला के बगल में बैठे थे. महिला बीच वाली सीट पर थी.जब विमान हवा में था तो महिला सो गई थी. जब वह जागी तो उसने देखा कि कुनम उसे अभद्र ढंग से स्पर्श कर रहा था. यह देखकर पीड़िता ने अपने पुरुष साथी को इस बारे में जानकारी दी. पुरुष साथी ने उससे सीट बदल ली और कुनम को फटकार लगाई.

आरोपी ने पीड़िता के इस साथी को कथित तौर पर यह भी कहा कि वह चाहता है कि सब लोग इस घटना के बारे में भूल जाएं. कुनम ने अपने कारण हुई परेशानी की एवज में इस साथी यात्री को एक ड्रिंक की भी पेशकश की. पीड़िता के साथ यात्रा कर रहे इस व्यक्ति ने कुनम की पेशकश ठुकराते हुए विमान के चालक दल के सदस्य को घटना के बारे में बताया. चालक दल के सदस्य ने कुनम को उठाकर दूसरी सीट पर भेज दिया और वापस अपनी पहली सीट पर न लौटने की हिदायत दी. उस व्यक्ति ने चालक दल के सदस्य से कहा कि वह अब उस महिला को दोबारा नहीं छुएगा. अमेरिका में विमानों में होने वाले यौन उत्पीड़न के सभी मामलों में न्याय करने का विशेष अधिकार संघीय सरकार के पास है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, लॉस एजेंलिस, विमान, महिला को स्‍पर्श, भारतीय, गिरफ्तार, US, Los Angeles, Inappropriately Touching, Indian, Arrested, उड़ान, Flight