विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2020

वीजा खत्म होने के बावजूद श्रीलंका में रह रहे थे सात भारतीय, मिली ये सजा

भारतीय नागरिक 30 दिनों के बिजनेस वीजा के साथ श्रीलंका आए थे. वह शर्तों का उल्लंघन करते हुए रोजगार में लगे और निश्चित वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रुके.

वीजा खत्म होने के बावजूद श्रीलंका में रह रहे थे सात भारतीय, मिली ये सजा
श्रीलंका में तय अवधि से ज्यादा रुकने पर 7 भारतीय गिरफ्तार
कोलंबो:

श्रीलंका के आव्रजन अधिकारियों ने यहां मजदूर के तौर पर काम कर रहे सात भारतीय नागरिकों को वीजा समाप्त होने के बाद भी तय अवधि से ज्यादा समय तक रुकने के चलते गिरफ्तार किया है. मीडिया को यह जानकारी सोमवार को दी गई.

समाचारपत्र द डेली मिरर के अनुसार, भारतीय नागरिकों की गिरफ्तार की यह घटना पिछले हफ्ते उस वक्त हुई, जब आव्रजन और उत्प्रवास विभाग के अधिकारियों ने वटला में एक निर्माण स्थल पर छापा मारा.

आव्रजन सूत्रों के अनुसार, भारतीय नागरिक 30 दिनों के बिजनेस वीजा के साथ श्रीलंका आए थे. वह शर्तों का उल्लंघन करते हुए रोजगार में लगे और निश्चित वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रुके.

उन्हें आव्रजन हिरासत में लेकर मिरिहाना स्थित निरोध केंद्र (डिटेंशन सेंटर) में स्थानांतरित कर दिया गया. उनके पासपोर्ट को अधिकारियों ने जब्त कर लिए है.

शुरुआती जांच से पता चला है कि ऑनलाइन वीजा के लिए आवेदन कर दक्षिण भारत के राज्य से सात व्यक्ति श्रीलंका आए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: