विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

20 साल से पाकिस्तानी जेल में कैद भारतीय नागरिक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

20 साल से पाकिस्तानी जेल में कैद भारतीय नागरिक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
लाहौर: 20 साल से भी ज़्यादा वक्त से पाकिस्तान के लाहौर की जेल में जासूसी के आरोप में कैद भारतीय नागरिक किरपाल सिंह की मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 50-वर्षीय किरपाल सिंह वर्ष 1992 में कथित तौर पर वाघा सीमा से पाकिस्तान में घुसे थे, और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में उन्हें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बम विस्फोटों के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।

किरपाल सिंह का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया...
कोट लखपत जेल के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ''किरपाल सिंह आज सुबह कोट लखपत जेल में मृत पाया गया...'' अधिकारी ने कहा कि किरपाल सिंह का शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिन्ना अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि एक न्यायिक अधिकारी को भी बुलाया गया, जिसने कुछ कैदियों के बयान दर्ज किए।

यातना दिए जाने से किरपाल सिंह की मौत होने के सवाल पर अधिकारी ने कहा, ''जेल में किरपाल के पास मौजूद कैदियों ने बताया कि उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उनकी तुरंत ही मौत हो गई...''

भारत में गुरदासपुर के रहने वाले थे किरपाल सिंह...
किरपाल सिंह भारत में गुरदासपुर के रहने वाले थे। कहा जाता है कि लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें बम विस्फोटों के आरोप से बरी कर दिया था, लेकिन उनकी मौत की सजा अज्ञात कारणों से कम नहीं की जा सकी। उसकी बहन जगीर कौर ने कहा था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी की वजह से उनकी रिहाई के लिए आवाज़ नहीं उठा सका तथा उनके मामले को उठाने के लिए कोई नेता आगे नहीं आया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरपाल सिंह, पाकिस्तानी जेल में भारतीय कैदी, पाकिस्तान में भारतीय की मौत, किरपाल सिंह की मौत, कोट लखपत जेल, लाहौर सेंट्रल जेल, Kirpal Singh, Indian In Pakistan Jail, Indian Dies In Pak Jail, Kirpal Singh Dies, Kot Lakhpat Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com