विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2019

पाकिस्तान की जेल में कैद इन 4 भारतीयों की रिहाई के लिए भारतीय हाई कमीशन ने दायर की याचिका

पाकिस्तान की जेल में अपनी सजा पूरी कर चुके 4 भारतीयों की रिहाई के लिए अदालत में भारतीय हाई कमीशन की तरफ से दायर की गई है.

पाकिस्तान की जेल में कैद इन 4 भारतीयों की रिहाई के लिए भारतीय हाई कमीशन ने दायर की याचिका
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

पाकिस्तान की जेल में अपनी सजा पूरी कर चुके 4 भारतीयों की रिहाई के लिए अदालत में भारतीय हाई कमीशन की तरफ से दायर की गई है. रिहाई की अपील किए जाने वालों में जसपाल यशपाल काका हैं जोकि अगस्त 2016 से सेंट्रल जेल गुजरनवाला में कैद हैं. शम्सुद्दीन आलम सितंबर 2017 कराची जेल में बंद हैं. मोहम्मद इस्माइल भी सितंबर 2016 से कराची जेल में बंद है. इसके अलावा अनिल चिमार जोकि फरवरी 2017 से लाहौर स्थित सेंट्रल जेल में बंद हैं. 

कश्मीर नहीं पाकिस्तान की जनता को इन दो चीज़ों की है चिंता, रिसर्च में हुआ खुलासा

याचिका में भारतीय हाई कमीशन द्वारा कहा गया है कि इन सभी कैदियों ने अपनी सजाएं पूरी कर ली हैं और इन्हें अब नियमानुसार रिहा किया जाना चाहिए. इन सभी भारतीयों को पाकिस्तान की सेना द्वारा गिरफ्तार किया गया था. 

Video: 9 नवंबर से खुलेगा करतारपुर साहिब का रास्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: