विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2019

अमेरिकन बॉर्डर पर बच्ची को लगी लू, मां लेने गई थी पानी और फिर...

पीमा काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने बताया कि कौर यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अधिकारियों को एरिजोना के ल्यूकविले से 27 किलोमीटर पश्चिम में मिली. उस वक्त तापमान 42 सेल्सियस से अधिक पहुंच गया था.

अमेरिकन बॉर्डर पर बच्ची को लगी लू, मां लेने गई थी पानी और फिर...
अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास लू लगने से भारतीय आव्रजक बच्ची की मौत: अधिकारी
ह्यूस्टन:

अमेरिका-मेक्सिको सीमा के पास एक सुदूर और सुनसान जगह पर करीब सात साल की एक भारतीय लड़की की मौत हो गई. लड़की का नाम गुरप्रीत कौर है जिसकी लू लगने से उस वक्त मौत हो गई जब उसकी मां की पानी की तलाश में गई हुई थी. 

पीमा काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने बताया कि कौर यूएस बॉर्डर पैट्रोल के अधिकारियों को एरिजोना के ल्यूकविले से 27 किलोमीटर पश्चिम में मिली. उस वक्त तापमान 42 सेल्सियस से अधिक पहुंच गया था.

सीएनएन ने बताया कि पीमा काउंटी के मुख्य चिकित्सा परीक्षक ग्रेगरी हेस ने लड़की की पहचान गुरप्रीत कौर बताया और कहा कि हाइपरथर्मिया के कारण उसकी आकस्मिक मौत हुई.

बोर्डर पेट्रोल ने कौर की मौत के लिए मानव तस्करों को जिम्मेदार ठहराया है.

अमेरिका में किरायदारों को राहत, अब ना बढ़ेगा किराया ना देगे होंगे मरम्मत के पैसे...पढ़ें विधेयक की खास बातें

कौर चार अन्य व्यक्तियों के साथ यात्रा कर रही थी और मानव तस्करों ने उन्हें सीमा के पास छोड़ दिया. तस्करों ने लोगों को खतरनाक और कठिन स्थान से जाने का आदेश दिया था.

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) एजेंटों को मिली भारत की दो महिलाओं ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे कैसे अमेरिका आईं और एक महिला और दो बच्चे समेत तीन अन्य लोग कैसे उनसे अलग हो गए.

सऊदी अरब में मक्का के पास खुल रहा है पहला नाइट क्लब, नाम होगा 'हलाल'...पर नहीं मिलेगी ये चीज़

एजेंटों ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया और लापता लोगों के लिए दूरदराज के इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के उत्तरी इलाके में खोज शुरू कर दी.

एजेंटों ने उन लोगों को खोज के लिए हेलीकॉप्टरों का उपयोग किया और उस दौरान उनके पैरों के निशान पाए गए, जिससे पता चला कि वे मैक्सिको लौट आए हैं.

कुछ दूर बढ़ने के बाद, लड़की की मां और एक अन्य महिला अपनी बेटी को एक अन्य महिला और उसके बच्चे के साथ छोड़कर पानी की तलाश में चली गई.

नोट्रे डेम चर्च मामला - अरबपति उद्योगपतियों के बड़े वादे पड़े झूठे, मोटे चंदे के नाम पर यूं दिया झांसा

यूएस बॉर्डर पैट्रोल एजेंट जीसस वासाविल्बासो ने कहा, ‘‘एक बार जब वे पानी की तलाश में गईं तो उन्होंने उन्हें फिर से नहीं देखा.''

उन्होंने कहा कि कुछ घंटे बाद, उन्हें कौर के शव का पता चला.

इनपुट - आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com