विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2019

दुबई में भारतीय महिला को हुई दुर्लभ बीमारी, पति से मिलने गई थी UAE

इस बीमारी में शरीर का प्रतिरोधी तंत्र मस्तिष्क की स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है जिससे दिमाग में सूजन आ जाती है.नीतू को तबीयत बिगड़ने के बाद अबूधाबी के शेख खलीफा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह 27 मार्च से जीवन रक्षक प्रणाली पर है.

दुबई में भारतीय महिला को हुई दुर्लभ बीमारी, पति से मिलने गई थी UAE
यूएई में भारतीय महिला दुर्लभ रोग से पीड़ित पाई गई
यूएई:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय मूल की 20 वर्षीय महिला दुलर्भ बीमारी की वजह से पिछले छह महीने से जीवन रक्षक प्रणाली पर है. ''खलीज टाइम्स'' की खबर के अनुसार अपने पति से मिलने शारजाह पहुंची नीतू शाही पनिक्कर (Neethu Shaji Panikker) को मार्च में ऑटोइम्यून इंसेफलाइटिस (Autoimmune Encephalitis) से पीड़ित होने का पता चला.

इस बीमारी में शरीर का प्रतिरोधी तंत्र मस्तिष्क की स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है जिससे दिमाग में सूजन आ जाती है.नीतू को तबीयत बिगड़ने के बाद अबूधाबी के शेख खलीफा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह 27 मार्च से जीवन रक्षक प्रणाली पर है.

इस बीमारी में प्रतिरक्षा प्रणाली स्वस्थ मस्तिष्क कोशिकाओं पर हमला करती है, जिससे मस्तिष्क में सूजन आ जाती है.

नीतू की मां ललिता (Bindu Lalitha) ने कहा, "मैंने दस साल पहले यूएई आने के बाद से अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए कड़ी मेहनत की. मेरी बेटी की पिछले साल दिसंबर में जितिन से शादी हुई थी, जो शारजाह में रहता है. वह जनवरी के आखिर में यूएई आई थी और 17 मार्च को बीमार हो गई."

दर्जी की दुकान में काम करने वाली ललिता ने कहा कि पति के छोड़ जाने के बाद उन्होंने अपने दो बच्चों को बड़ी मुश्किलों से पाला.

ललिता ने कहा, "अस्पताल के चिकित्सकों ने हमारे लिये बहुत कुछ किया है. मैं उनका शुक्रिया करते नहीं थकती. मैं उनका कितना भी शुक्रिया अदा करूं, वो काफी नहीं होगा."

ऑटोइम्यून इंसेफलाइटिस का इलाज प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को कम करने वाले उपायों और आवश्यकता पड़ने पर ट्यूमर को हटाकर किया जा सकता है.

दुनिया से खबरें और भी हैं...

मौलवी पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

YouTube वीडियो कॉपी कर रही थी लड़कियां, एक की मौत और दूसरी का चेहरा खराब...

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की बढ़ती सैन्य ताकत पर जताई चिंता, कहा- दुनिया के लिये खतरा है यह वामपंथी राष्ट्र

मानव की एक लाख साल पहले की विलुप्त प्रजाति को मिला चेहरा, वैज्ञानिकों ने उनके DNA से दिया ये रूप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com