विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

अमेरिका: अलकायदा की मदद के आरोप में भारतीय इंजीनियर को 27 साल कैद की सजा

इंजीनियर पर अपने मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज की हत्या के लिये फोन पर साजिश रचने का भी आरोप है.

अमेरिका: अलकायदा की मदद के आरोप में भारतीय इंजीनियर को 27 साल कैद की सजा
अमेरिका में भारतीय इंजीनियर को 27 साल की सजा
वाशिंगटन: अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के नेता अनवर अल-अवलाकी की मदद करने के आरोप में 39 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर को 27 साल कैद की सजा सुनाई गयी है. इंजीनियर पर अपने मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज की हत्या के लिये फोन पर साजिश रचने का भी आरोप है.

बताया जा रहा है कि याह्या फारूख मोहम्मद को जुलाई में आतंकियों को साजो-सामान और दूसरे संसाधन उपलब्ध कराने, उन्हें गुप्त रखने तथा हिंसा की वकालत करने का दोषी पाया गया था. इसी मामले में उसे सजा सुनाई गई है. 

ये भी पढ़ें - अलकायदा को मदद करने के आरोपों पर ईरान ने अमेरिका को कहा- पेट्रोडालर की चाहत में नीचे गिरने का रिकार्ड

VIDEO- आतंकवाद से लड़ाई में क्या गंभीर हैं पश्चिमी देश ?



अभियोजक ने कहा कि आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद पर जेल के अंदर से उसके मामलों की सुनवाई कर रहे अमेरिकी जिला न्यायाधीश जैक जाउहरी की हत्या की साजिश रचने को लेकर मुकदमा चलाया गया. अमेरिकी अटॉर्नी जस्टिन हर्डमैन ने एक बयान में कहा, "उसने हमारे नागरिकों, एक न्यायाधीश और स्वतंत्र न्यायपालिका की सुरक्षा को चुनौती दी. अब उसे जवाबदेह बनाया जा रहा है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com