
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मारे गए लोगों में अल कायदा के कुछ नेता भी शामिल
हवाई हमला सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलीब में किया गया
अब फतह अल-शाम फ्रंट नामक समूह को बनाया निशाना
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनशेनकोव ने बताया कि हवाई हमला मंगलवार को सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलीब में किया गया था.
उन्होंने कहा कि यह भूमध्यसागर में एक रूसी विमानवाहक पोत से किया गया था और इसने अल कायदा से जुड़े एक आतंकी समूह को निशाना बनाया जिसे अब फतह अल-शाम फ्रंट के नाम से जाना जाता है.
कोनशेनकोव ने आज कहा कि रूस की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टरों ने पुष्टि की है कि अल कायदा शाखा के तीन महत्वपूर्ण नेता मोहम्मद हलाला, अबु जाबिर हरमुजा और अबुल बहा अल-असफरी मारे गए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)