विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

सीरिया में रूसी हवाई हमले में अल कायदा के 30 लड़ाके मारे गए

सीरिया में रूसी हवाई हमले में अल कायदा के 30 लड़ाके मारे गए
प्रतीकात्मक फोटो.
मास्को: रूस की सेना ने आज कहा है कि इस हफ्ते सीरिया में किए गए उसके एक हमले में सीरिया में अल कायदा से संबद्ध एक समूह के कम से कम 30 सदस्य मारे गए हैं जिनमें उसके कुछ नेता भी शामिल हैं.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनशेनकोव ने बताया कि हवाई हमला मंगलवार को सीरिया के उत्तरी प्रांत इदलीब में किया गया था.

उन्होंने कहा कि यह भूमध्यसागर में एक रूसी विमानवाहक पोत से किया गया था और इसने अल कायदा से जुड़े एक आतंकी समूह को निशाना बनाया जिसे अब फतह अल-शाम फ्रंट के नाम से जाना जाता है.

कोनशेनकोव ने आज कहा कि रूस की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्टरों ने पुष्टि की है कि अल कायदा शाखा के तीन महत्वपूर्ण नेता मोहम्मद हलाला, अबु जाबिर हरमुजा और अबुल बहा अल-असफरी मारे गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, सीरिया, अलकायदा, हवाई हमला, 30 मारे गए, Russia, Syria, Alqaeda, Russia Air Strikes, 30 Killed