विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

विदेश में पढ़ने वालों छात्रों को भारतीय दूतावास का मैसेज, एडमिशन से पहले ध्यान रखें ये 3 बातें

कुछ समय पहले अमेरिकी प्रशासन ने ‘पे टू स्टे’ वीजा रैकेट का भांडाफोड़ करके 129 भारतीय छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था. इन छात्रों ने फर्जी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया था.

विदेश में पढ़ने वालों छात्रों को भारतीय दूतावास का मैसेज, एडमिशन से पहले ध्यान रखें ये 3 बातें
वाशिंगटन:

अमेरिकी विश्वविद्यालयों (American University) में शिक्षा पाने के ख्वाहिश रखने वाले छात्रों को भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने सलाह दी है कि वे जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं वहां जाने से पहले तसल्ली कर लें कि कहीं धोखाधड़ी के शिकार तो होने नहीं जा रहे हैं. 

बीते महीने करीब 100 भारतीय छात्र उस वक्त पशोपेश में पड़ गये थे जब उन्हें यह समझ में आया कि जिस यूनिवर्सिटी का उन्होंने फॉर्म भरा है वह वास्तव में फर्जी है. दूतावास की सलाह में कहा गया है कि ऐसे छात्र खासतौर पर तीन बातों का ख्याल रखें.

पहली बात यह कि विश्वविद्यालय किसी कैम्पस से चल रहा है या फिर उसके पास महज प्रशासनिक कमरा है और वह वेबसाइट ही चला रहा है.

दूसरी बात यह है कि क्या उसके पास टीचर हैं या नहीं.

टैटू दिखाने और पीछा करने पर इस देश में मिलेगी कड़ी सज़ा, लागू हुआ नया नियम

तीसरी बात यह कि विश्वविद्यालय क्या पढ़वाएगा और वह नियम से कक्षा चलवाता है या नहीं.

इसमें आगे कहा गया है कि ऐसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले चुके छात्रों के पास भले ही नियमित स्टूडेंट वीजा हो, पर वे कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं और उन्हें अमेरिका से बेरंग लौटना पड़ सकता है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले अमेरिकी प्रशासन ने ‘पे टू स्टे' वीजा रैकेट का भांडाफोड़ करके 129 भारतीय छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था. इन छात्रों ने फर्जी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया था.

भारत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में होंगे आम चुनाव, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने बताई तारीख

भारतीय दूतावास के प्रवक्ता शंभु हक्की ने इस परामर्श में कहा, ‘‘ये सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय छात्र किसी ‘‘जाल'' में न फंसे, ये सलाह दी जाती है कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल कर लें.''

इनपुट - भाषा

Video: भारतीय बच्चों पर विदेश मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com