विज्ञापन

अमेरिका की इजराइल संबंधी विदेश नीति का विरोध करने पर भारतीय को हिरासत में लिया गया

हिरासत में लिया गया भारतीय बदर खान सूरी वाशिंगटन स्थित 'जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी' के 'एडमंड ए वाल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस' में 'अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिस्चियन अंडरस्टैंडिंग' में शोधार्थी है.

अमेरिका की इजराइल संबंधी विदेश नीति का विरोध करने पर भारतीय को हिरासत में लिया गया
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
न्यूयॉर्क:

अमेरिका में संघीय आव्रजन अधिकारियों ने इजराइल के प्रति अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया है. मीडिया में प्रसारित एक खबर में यह जानकारी दी गई.

हिरासत में लिया गया भारतीय बदर खान सूरी वाशिंगटन स्थित 'जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी' के 'एडमंड ए वाल्श स्कूल ऑफ फॉरेन सर्विस' में 'अलवलीद बिन तलाल सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिस्चियन अंडरस्टैंडिंग' में शोधार्थी है.

डिजिटल अखबार 'पॉलिटिको' की एक खबर में बताया गया कि "अमेरिकी विदेश नीति का विरोध करने वाले छात्र कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के बीच, संघीय आव्रजन अधिकारियों ने सूरी को हिरासत में लिया है" जो छात्र वीजा पर पढ़ाई और अध्यापन कर रहा है.

खबर में बताया गया कि "नकाब पहने एजेंट" ने सोमवार रात वर्जीनिया में सूरी को उसके घर के बाहर से हिरासत में लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com