विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2014

सऊदी अरब में हत्या के दोषी भारतीय का सिर कलम

रियाद (सऊदी अरब):

सऊदी अरब के रियाद में अपने सऊदी नियोक्ता की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए एक भारतीय कामगार का सिर कलम कर दिया गया। यहां के गृह मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को मोहम्मद लतीफ का सिर कलम कर दिया गया।

उसे एक स्थानीय अदालत ने विवाद के चलते अपने नियोक्ता दाफिर अल दुसारी की लोहे की छड़ से हत्या करने का दोषी ठहराया था। मंत्रालय के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसी 'एसपीए' ने बताया कि हत्या के बाद लतीफ ने अल दुसारी का शव कुएं में डाल दिया था।

इससे पहले, अदालत ने लतीफ की सजा पर तब तक के लिए रोक लगा दी थी, जब तक अल दुसारी के अवयस्क पुत्र फैसले पर सहमति देने के लायक बड़े नहीं हो गए। तेल बहुल सऊदी अरब में मौत की सजा का इस साल यह तीसरा मामला है। देश में बलात्कार, हत्या, अपने धर्म का त्याग, लूटपाट तथा नशीली दवाओं की तस्करी के लिए मौत की सजा दी जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com