विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

इटली में जूतों की बदबू से तंग आकर भारतीय को चाकू से गोदा

इटली में जूतों की बदबू से तंग आकर भारतीय को चाकू से गोदा
प्रतीकात्मक फोटो
मिलान: इटली के मिलान शहर में एक भारतीय को उनके साथ रहने वाले युवा ने सिर्फ इसलिए चाकू से गोद डाला, क्योंकि उनके जूतों से बहुत बदबू आ रही थी। इस हमले में घायल 47 वर्षीय ए.एस. की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी रेंजो मिसलत (19) फिलिपींस का रहने वाला है, जो ए.एस के साथ उनके ही फ्लैट में रहता था।

चार बार दिल का दौरा पड़ चुका था :
खबर लिखे जाने तक ए.एस की हालत अब भी नाजुक बनी है। उन्हें मिलान के निगार्डा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी सर्जरी की गई है। उन्हें चार बार दिल का दौरा पड़ चुका है। पुलिस को वह अपने फ्लैट में खून से लथपथ मिले थे।

सीने और हाथ पर चाकू से वार :
उनके सीने और एक हाथ पर चाकू से गोदे जाने के घाव थे। आरोप है कि रेंजो ने उन पर हमला करने के बाद चाकू पर लगे खून को धो दिया और जब पुलिस पहुंची तो वह खून से सने अपने कपड़ों को बदलने की कोशिश कर रहा था। जांचकर्ताओं के अनुसार, रेंजो भारतीय साथी के जूतों से 'बदबू' आने के चलते गुस्से में था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटली, मिलान, भारतीय, चाकुओं से गोदा, Italy, Milan, Indian, Smooth With Knives
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com