बीजिंग:
चीन के शंघाई शहर में वेश्यावृत्ति के मामले में भारत के चार लोगों को पकड़े जाने के बाद यहां फिर एक भारतीय कारोबारी को ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यिवू शहर में भारतीय कारोबारी को वेश्यावृत्ति के खिलाफ की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस द्वारा बीते सप्ताहांत की गई।
शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को इस बारे में आज सूचित किया गया। इसी तरह की एक छापेमारी में तीन पहले तीन भारतीय कारोबारियों को पकड़ा गया था। ये लोग एक वाणिज्य मेला में शिरकत करने आए 100 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
ये तीन कारोबारी अब भी हिरासत में है और भारतीय अधिकारियों के इनसे तीन मई के बाद मुलाकात करने की संभावना है क्योंकि यहां मई दिवस के मौके पर छुट्टी रहेगी। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ने के साथ ही इस तरह की घटनाए नियमित समय पर सामने आ रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यिवू शहर में भारतीय कारोबारी को वेश्यावृत्ति के खिलाफ की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस द्वारा बीते सप्ताहांत की गई।
शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को इस बारे में आज सूचित किया गया। इसी तरह की एक छापेमारी में तीन पहले तीन भारतीय कारोबारियों को पकड़ा गया था। ये लोग एक वाणिज्य मेला में शिरकत करने आए 100 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
ये तीन कारोबारी अब भी हिरासत में है और भारतीय अधिकारियों के इनसे तीन मई के बाद मुलाकात करने की संभावना है क्योंकि यहां मई दिवस के मौके पर छुट्टी रहेगी। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ने के साथ ही इस तरह की घटनाए नियमित समय पर सामने आ रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं