विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

भारतीय अमेरिकी इंजीनियर जतिन उपाध्‍याय को मिली न्‍यूयॉर्क में अहम जिम्‍मेदारी...

भारतीय अमेरिकी इंजीनियर जतिन उपाध्‍याय को मिली न्‍यूयॉर्क में अहम जिम्‍मेदारी...
अपने सहयोगी को निर्देश देते जतिन उपाध्‍याय
न्‍यूयॉर्क:

पेशे से इंजीनियर जतिन उपाध्‍याय को न्‍यूयॉर्क में सीवर के चौड़ीकरण और जल निकास क्षमता के विस्‍तार का काम सौंपा गया है। वह आइलैंड के वेस्‍ट 21 स्‍ट्रीट और मरमेड एवेन्‍यू इलाकों में इस व्‍यवस्‍था को दुरुस्‍त करने के अभियान की अगुआई कर रहे हैं। वह एकाएक सुर्खियों में इसलिए आए हैं क्‍योंकि उनके नेतृत्‍व में प्रोजेक्‍ट निर्धारित अवधि से दो महीने पहले ही अगले मार्च तक पूरा होने जा रहा है।

27.7 मिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्‍ट पर काम मई 2015 में शुरू हुआ था। न्‍यूयॉर्क सिटी डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन एंड कंसट्रक्‍शन (डीडीसी) के अधीन इस प्रोजेक्‍ट का काम हो रहा है। इस कार्य को न्‍यूयॉर्क सिटी डिपार्टमेंट ऑफ इन्‍वायरमेंटल प्रोटेक्‍शन (डीईपी) के लिए किया जा रहा है। उपाध्‍याय डीडीसी की तरफ से इस प्रोजेक्‍ट के इंचार्ज हैं।

गुजराती समाज के सदस्‍य
जतिन उपाध्‍याय को इस शहर के आधारभूत प्रोजेक्‍टों में काम करने का तकरीबन तीन दशक का लंबा अनुभव है। वह पहले डीईपी और बाद में 1996 से डीडीसी से जुड़कर काम करते रहे हैं। वह न्‍यूयॉर्क कम्‍युनिटी सेंटर के गुजराती समाज में सक्रिय भूमिका भी निभाते रहे हैं। वहां इसकी एक्‍जीक्‍यूटिव कमेटी के सेक्रेट्री हैं।
अपने काम के बारे में उनका कहना है, ''मुझे दूसरों की मदद करना अच्‍छा लगता है और सार्वजनिक निर्माण कार्य के माध्‍यम से मैं यह काम कर रहा हूं।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जतिन उपाध्‍याय, भारतीय अमेरिकी, न्‍यूयॉर्क, Indian American, Jatin Upadhyay, Newyork
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com