प्रमुख भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों ने चुनावी जीत की दहलीज पर खड़े राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की अमेरिका के नए नेता बनने पर तारीफ की लेकिन साथ ही यह भी कहा कि डेमोक्रेट्स को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मूल समर्थकों और उन मुद्दों को समझने में ध्यान लगाना होगा जो उन्होंने उनके समक्ष उठाए थे. बाइडेन ने शुक्रवार को ट्रंप पर जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में अहम बढ़त ले ली जिससे वह ऐतिहासिक चुनावी सफलता के और करीब आ गए.
भारतीय समुदाय के गैर लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा' द्वारा ऑनलाइन आयोजित चुनाव बाद राजनीतिक विश्लेषण में सांसद प्रमिला जयपाल ने कहा, “कितना शानदार है कि हम नया राष्ट्रपति निर्वाचित करने जा रहे हैं. हम राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन को निर्वाचित करने जा रहे हैं, उपराष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस को निर्वाचित करने जा रहे हैं. कितना अतुलनीय.” उन्होंने कहा कि यह “हर्षित और सुखदायक” है कि हैरिस के तौर पर अमेरिका एक अहम राजनीतिक पार्टी के टिकट पर पहली बार एक अश्वेत महिला को निर्वाचित करेगा. जयपाल ने कहा, “पहली अश्वेत महिला, पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला.... यह वास्तव में अभूतपूर्व है और हम हमेशा अपनी जीत का जश्न मनाने के लिहाज से उतने अच्छे नहीं हैं लेकिन यह महत्वपूर्ण है.”
सांसद अमी बेरा ने कहा कि राजनीतिक दलों को चुनावी नतीजों का “पोस्टमार्टम” करने की जरूरत है, खास तौर पर जब कांग्रेस और सीनेट की दौड़ में कई विश्लेषकों के पूर्वानुमान गलत साबित हुए. बेरा ने कहा, “मुझे लगता है कि मतदाताओं का एक समूह था जो डोनाल्ड ट्रंप के लिये आया, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप मतपत्र पर थे. और हमें यह समझना होगा कि वह मतदाता कौन थे, क्योंकि हो सकता है वो रिपब्लिकन मतदाता न हों. हो सकता है कि वो उनसे कारोबार, युद्ध से बाहर निकलने के बारे में बोलते हों और अगर हम भी उनसे उसी भाषा में बात करें तो हो सकता है कि वे डेमोक्रेट्स के लिये वोट करें.” सभी चार प्रमुख भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसद- बेरा, जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- तीन नवंबर को हुए चुनाव में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिये फिर से निर्वाचित हुए हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं