विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2012

अमेरिका : शराब की दुकान में मिला भारतीय का शव, जांच शुरू

अमेरिका : शराब की दुकान में मिला भारतीय का शव, जांच शुरू
वाशिंगटन: अमेरिका में शराब की एक दुकान में एक भारतीय का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद हत्या की जांच शुरू कर दी गई है।

आंध्र प्रदेश के रहने वाले 47 वर्षीय वैंकेट रेड्डी गोली ओहायो के कोलरेन टाउनशिप के सेंट्रल लिकर स्टोर में मृत पाए गए।

कोलरेन टाउनशिप पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस शराब स्टोर के मालिक गोली के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

पुलिस का कहना है कि उसने इसकी हत्या के मामले के तौर पर जांच आरंभ कर दी है।

प्रवक्ता ने कहा, जांच चल रही है। हम कोई सूचना सार्वजनिक नहीं कर सकते। गोली की पत्नी के फोन करने के बाद पुलिस रविवार तड़के स्टोर पर पहुंची। शनिवार रात पति के घर नहीं लौटने के बाद गोली की पत्नी स्टोर पर गई और अपने पति को जमीन पर पड़ा पाया। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में भारतीय का शव मिला, भारतीय की हत्या, अमेरिका, Indian American Body Found, Murder In US