विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2019

भारतीय अमेरिकी कार्यकर्ता ने उठाया ओसीआई कार्ड का मुद्दा, कहा- कार्ड संबंधी खामियां दूर करे भारत सरकार

नवीनीकरण करवाने संबंधी प्रावधान कई वर्षों से हैं लेकिन भारतीय गृह मंत्रालय के निर्देशों पर भारत तक वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने इसे अब सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है.

भारतीय अमेरिकी कार्यकर्ता ने उठाया ओसीआई कार्ड का मुद्दा, कहा- कार्ड संबंधी खामियां दूर करे भारत सरकार
ओसीआई कार्ड के मुद्दे पर भारतीय-अमेरिकी कार्यकर्ता ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया है.
वॉशिंगटन:

भारतीय-अमेरिकी लोगों को अमेरिका (America) से भारत (India) की यात्रा में हवाईअड्डों पर आ रही दिक्कतों को देखते हुए एक भारतीय अमेरिकी कार्यकर्ता ने कहा है कि ओसीआई कार्ड (Overseas Citizenship of India Card) को ‘बहुउद्देश्यीय जीवनपर्यंत वीजा' (Multi-purpose Life-long Visa) के तौर पर लेना बंद करना चाहिए. उन्होंने भारत सरकार से ओसीआई कार्ड संबंधी खामियों को दूर करने का अनुरोध भी किया. दरअसल, ओसीआई कार्ड के प्रावधानों के मुताबिक 20 वर्ष से कम आयु और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाने के साथ ही हर बार अपने ओसीआई कार्ड का नवीनीकरण भी करवाना होता है.

आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान जाएंगे सऊदी के विदेशी मंत्री
नवीनीकरण करवाने संबंधी प्रावधान कई वर्षों से हैं लेकिन भारतीय गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) के निर्देशों पर भारत तक वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने इसे अब सख्ती से लागू करना शुरू कर दिया है. इस महीने की शुरुआत में इस प्रावधान में 30 जून 2020 तक की ढील दी गई थी लेकिन संबद्ध ओसीआई कार्ड धारकों से कहा जा रहा है कि भारत यात्रा के वक्त वह अपने पुराने पासपोर्ट अपने साथ रखें जिनमें ओसीआई कार्ड की संख्या अंकित हो. हालांकि कई कार्ड धारकों को इन नए नियमों की जानकारी नहीं है.

अमेरिका में जयपुर फुट के प्रमुख एवं सामुदायिक कार्यकर्ता प्रेम भंडारी ने बताया, ‘‘ओसीआई कार्ड एक बहुउद्देश्यीय जीवनपर्यंत वीजा नहीं है जैसा कि सरकार द्वारा बताया जा रहा है. इस भ्रम को दूर करने के लिए यह जरूरी है कि सरकार तुरंत ही यह स्पष्ट करे और इस संबंध में खामियों को दूर करे.'' उन्होंने कहा कि कई ओसीआई कार्ड धारकों का कहना है कि अगर यह जीवनपर्यंत वीजा है तो हर बार पासपोर्ट के नवीनीकरण पर उन्हें इस कार्ड का भाी नवीनीकरण क्यों करवाना पड़ता है.

पाकिस्तान के परमाणु बम के जनक ने 'कैद' से मुक्ति की लगाई गुहार

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने दिशा-निर्देशों के मद्देनजर ओसीआई कार्ड की वैधता के संबंध में नियमों का व्यापक प्रचार किया है.'' भंडारी बीते कई वर्षों से ओसीआई कार्ड के मुद्दे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने भारत की सरकार से अनुरोध किया कि वह ओसीआई कार्ड में बदलाव करे ताकि सोच और सच्चाई में कोई अंतर न रहे. उन्होंने कहा कि ओसीआई कार्ड पर अंकित निर्देशों में बदलाव करने की जरूरत है.

भंडारी ने कहा, ‘‘ओसीआई कार्ड पर अंकित है कि यह वीजा जीवनपर्यंत है. सरकार इसे हटा सकती है क्योंकि जैसा कि बताया गया है उक्त मामलों में इस कार्ड का नवीनीकरण करवाना होता है.'' उन्होंने कहा कि यह कार्ड बहुउद्देशीय जीवनपर्यंत वीजा नहीं देता है क्योंकि पर्वतारोहण, शोध, मिशनरी कार्य और पत्रकारिता जैसे कामों के लिए कार्ड धारकों को सरकार से विशेष अनुमति लेनी होती है.

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 25 भारतीय अमेरिकी लोगों को अमेरिका के विभिन्न हवाईअड्डों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि कई एयरलाइनों ने उन यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने से मना कर दिया जिनके पास उनके पुराने पासपोर्ट नहीं थे जिन पर ओसीआई कार्ड का नंबर हो. न्यूयॉर्क में एयर इंडिया ने कुछ भारतीय-अमेरिकी लोगों को 24-25 दिसंबर को विमान में चढ़ने की अनुमति भारतीय राजनयिकों की दखल के बाद ही दी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com