विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2019

अमेरिका में भारतीय राजदूत श्रृंगला बोले- अगले हफ्ते दो बार होगी PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को वाशिंगटन के लोगों को बताया कि इस हफ्ते के अंत में जब मोदी अमेरिका पहुंचेंगे तो उन दोनों के बीच, 'दो बार और मुलाकात होगी.'

अमेरिका में भारतीय राजदूत श्रृंगला बोले- अगले हफ्ते दो बार होगी PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल तस्वीर)
वाशिंगटन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने एक हफ्ते से भी कम अंतराल पर दो बार मुलाकात कर सकते हैं. अमेरिका में भारत के शीर्ष राजदूत ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंधों में यह क्षमता है कि वह इस शताब्दी की 'परिभाषित करने वाली साझेदारी' बन जाए. मई में फिर से निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से दो बार मुलाकात कर चुके हैं. इससे पहले इन दोनों के बीच की दो मुलाकातें जापान के जी-20 शिखर सम्मेलन और फ्रांस में हुए जी-7 शिखर वार्ता से इतर हुई थी.

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को वाशिंगटन के लोगों को बताया कि इस हफ्ते के अंत में जब मोदी अमेरिका पहुंचेंगे तो उन दोनों के बीच, 'दो बार और मुलाकात होगी.' श्रृंगला ने ‘इंडिया ऑन द हिल : चार्टिंग अ फ्यूचर फॉर इंडो-यूएस रिलेशन्स' कार्यक्रम के दौरान कहा कि इन दोनों के बीच 'कुछ ही महीनों के अंतराल पर चार मुलाकातें हो जाएंगी.'

अमेरिका के 44 सांसदों ने की डोनाल्ड ट्रंप से अपील- भारत का तरजीही व्यापार दर्जा वापस दें

इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन दो थिंक टैंक अमेरिका के ‘द हैरिटेज फाउंडेशन' और भारत के ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन' ने किया था. मोदी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचेंगे. एक दिन बाद ट्रंप विशाल 'हाउडी मोदी' रैली को संबोधित करने उनके साथ मौजूद होंगे. ये दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर न्यूयॉर्क में फिर मुलाकात करेंगे.

ट्रंप के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने पर बोले पाक के पूर्व राजनयिक- यह दिखाता है वह PM मोदी को मित्र मानते हैं

श्रृंगला ने कहा, 'वे 22 सितंबर को मिलेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ह्यूस्टन में भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम को मोदी के साथ मिल कर संबोधित करेंगे और वे न्यूयॉर्क में यूएनजीए से इतर भी मुलाकात करेंगे.'

'हाउडी मोदी' को कपिल सिब्बल ने बताया बाहरी दिखावा, बोले- यदि यह इवेंट भारत के किसी गांव में होता तो...

VIDEO: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव में काफी सुधार आया है: डोनाल्ड ट्रंप

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com