Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बुधवार को कहा कि 'भारत के अनावश्यक आरोप' दोनों देशों के बीच शांति की कोशिशों को कमजोर कर सकते हैं।
जियो न्यूज के मुताबिक, उन्होंने भारत की ओर से पाकिस्तानी सैनिकों पर नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की हत्या के आरोपों का भी मखौल उड़ाया।
उन्होंने भारत सरकार और मीडिया के विरोध को समझ से परे बताते हुए कहा कि भारत को अपनी नाकामी की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना के ऊपर थोपने से बचना चाहिए।
निसार अली ने दोनों देशों के बीच पाकिस्तान की शांति एवं अच्छे संबंध की चाहत का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ द्विपक्षीय प्रयास से ही संभव है।
जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से 400 मीटर दूर भारतीय इलाके में चकन दा बाग सेक्टर में सोमवार को आधी रात के बाद आतंकवादियों की गोलीबारी में पांच भारतीय जवान शहीद हो गए थे और एक घायल हो गया। इनमें से कुछ आतंकवादी सेना की वर्दी में मौजूद थे।
भारत और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडर ने नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के उद्देश्य से हॉटलाइन के जरिये बातचीत की। भारत एवं पाकिस्तान ने 2003 में सीमा पर युद्ध विराम घोषित किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, चौधरी निसार अली खान, भारतीय सैनिकों की हत्या, पुंछ में सैनिकों की हत्या, Pakistan, Nisar Ali Khan, Indian Soldiers Killed, Poonch