विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2015

साल 2014 में भारत में धर्म से प्रेरित हत्याएं और गिरफ्तारियां हुईं : अमेरिकी रिपोर्ट

साल 2014 में भारत में धर्म से प्रेरित हत्याएं और गिरफ्तारियां हुईं : अमेरिकी रिपोर्ट
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग की 'अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी 2014' पर एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान भारत में धर्म से प्रेरित हत्याएं, गिरफ्तारियां, दंगे और जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन की घटनाएं हुई हैं। कुछ मामलों में तो पुलिस सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल भी रही है।

विदेशमंत्री जॉन केरी द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के भारतीय खंड में विदेश विभाग ने कहा है कि कुछ सरकारी अधिकारियों ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव पूर्ण बयान दिया है।

पुलिस रही विफल
रिपोर्ट में कहा गया है, धर्म से प्रेरित हत्याओं, गिरफ्तारियों, बलपूर्वक धर्मांतरण, सांप्रदायिक दंगों और व्यक्ति के धर्म परिवर्तन के अधिकार को रोकने वाली कार्रवाइयों की सूचना मिली है। इसमें कहा गया है कि कुछ मामलों में स्थानीय पुलिस सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल रही है। इसमें अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं भी शामिल हैं।

800 से अधिक घटनाएं
स्थानीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘एक्ट नाउ फॉर हॉर्मनी एंड डेमोक्रेसी’ के अनुसार 2014 में मई से साल की समाप्ति तक धर्म से प्रेरित हमलों की 800 से अधिक घटनाएं हुईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी 2014 रिपोर्ट, विदेशमंत्री जॉन केरी, सांप्रदायिक हिंसा, America, International Religious Freedom Report 2014, Foreign Minister John Kerry, Communal Violence, John Kerry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com