विज्ञापन

UNRWA के लिए भारत ने जारी की 2.5 मिलियन डॉलर की पहली किस्त, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करता है संगठन

इज़रायल का आरोप है कि गाज़ा में काम कर रहे UNRWA के कर्मचारी भी 7 अक्टूबर को इज़रायस पर हुए हमास के हमले में शामिल थे. इन आरोपों की जांच अभी यूएन कर रहा है.

UNRWA के लिए भारत ने जारी की 2.5 मिलियन डॉलर की पहली किस्त, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करता है संगठन
नई दिल्ली:

भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों (Palestinian refugees) के लिए काम कर रही संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी United Nations Relief and Works Agency के लिए 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिया है. ये सालाना दिया जाने वाला पांच मिलियन अमेरिकी डॉलर का हिस्सा है और साल 2024-25 का पहला ट्रांसफर है.  पिछले कुछ सालों में भारत 35 मिलियन डॉलर की मदद दे चुका है.  ये यूएन की इस एजेंसी के मूल कार्यों के लिए है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, राहत और सामाजिक कामों के लिए है.

हाल ही में न्यूयॉर्क में UNRWA के प्लेजिंग समारोह में भारत ने और आर्थिक मदद का भी ऐलान किया. एजेंसी की खास गुज़ारिश पर भारत दवाईयां भी मुहैया कराएगा.  भारत ने यहां एक बार फिर फिलिस्तीन के लोगों को सुरक्षित, वक्त पर, और लगातार मानवीय मदद की मांग की है. 

इज़रायल ने आरोप लगाया है कि गाज़ा में काम कर रहे UNRWA के कर्मचारी भी 7 अक्टूबर को इज़रायस पर हुए हमास के हमले में शामिल थे. इन आरोपों की जांच यूएन कर रहा है. इस मामले में अब इज़रायल ने 108 ऐसे कर्मचारियों की फेहरिस्त यूएन को भेजी है जो उसके मुताबिक हमास, और वहां पर मौजूद आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. लेकिन यूएन का ये भी मानना है कि इस एजेंसी के अलावा वहां पर आम नागरिकों  की मदद का कोई और उपाय नहीं है. इस बीच ये भी खबर है कि गाज़ा में UNRWA का मुख्यालय बमबारी में अब खंडहर में बदल गया है. 

ये भी पढ़ें-: 

इजरायली सेना ने राफा में विस्थापित फिलिस्तीनियों के टेंट कैंपों पर किए हमले, 25 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
धड़ से अलग हुए हाथ के साथ जमीन पर रेंगता दिखा सिरनार...आखिरी क्षणों में बेहद लाचार था हमास प्रमुख, IDF ने जारी किया वीडियो 
UNRWA के लिए भारत ने जारी की 2.5 मिलियन डॉलर की पहली किस्त, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए काम करता है संगठन
एक-दूसरे के सिर पर हाथ, देखिए कैसे गीत गा मैदान-ए-जंग में कूदती है इजरायल की सबसे खतरनाक ब्रिगेड
Next Article
एक-दूसरे के सिर पर हाथ, देखिए कैसे गीत गा मैदान-ए-जंग में कूदती है इजरायल की सबसे खतरनाक ब्रिगेड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com