विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2012

भारत-पाकिस्तान ने माना, काफी कुछ करने की है जरूरत

भारत-पाकिस्तान ने माना, काफी कुछ करने की है जरूरत
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान ने इस बात को स्वीकार किया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत में कुछ प्रगति हुई है, लेकिन दोनों ने कहा कि भविष्य में काफी कुछ करने की जरूरत है।

भारत के विदेश सचिव रंजन मथाई और पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने यहां दो घंटे तक मुलाकात की। विदेश सचिवों की यह मुलाकात विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच यहां शनिवार को होने वाली मुलाकात की भूमिका के रूप में थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यहां भारतीय मीडिया से शुक्रवार को कहा, "चर्चा काफी मैत्रीपूर्ण, स्पष्ट और सकारात्मक रही। दोनों पक्षों ने माना कि कुछ प्रगति हुई है और काफी कुछ करने की जरूरत है।"

कृष्णा यहां शुक्रवार को पाकिस्तान के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वह यहां तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह पाकिसतान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात करेंगे।  

खार के साथ शनिवार को बातचीत करने के बाद कृष्णा रविवार को लाहौर में रुकेंगे और स्वदेश लौटने से पहले वह वहां राजनीतिक, व्यापारिक और नागर समाज के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, India, पाकिस्तान, Pakistan, SM Krishna, एसएम कृष्णा