विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2015

अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख तय नहीं कर सके भारत-पाक : अजीज

अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख तय नहीं कर सके भारत-पाक : अजीज
सरताज अजीज की फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में भारत के साथ विदेश सचिव स्तर की हुई बातचीत में अगले दौर की बातचीत की तारीख तय नहीं हो सकी।

अजीज यहां लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अब्दुल मजीद मलिक की एक किताब के विमोचन समारोह में शामिल होने के बाद भारतीय विदेश सचिव एस जयशंकर की यात्रा के बारे में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने इस मुलाकात के संदर्भ में कहा, 'अगले दौर की बातचीत के लिए तारीख तय नहीं हो पाई।' भारत ने जयशंकर की हालिया यात्रा को 'दक्षेस यात्रा' कहा है वहीं पाकिस्तान ने इसे गतिरोध दूर करने वाली यात्रा कहा है।

दोनों पक्षों ने इसमें अपनी चिंताएं उठाईं लेकिन शांति वार्ता फिर से शुरू करने की उम्मीद को लेकर कोई खास प्रगति नहीं हुई।

अजीज ने यह भी कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस की परेड में भाग नहीं लेंगे हालांकि वह बाद में देश की यात्रा करेंगे।

उन्होंने कहा, 'राजनयिक माध्यमों से यात्रा की तारीखों पर विचार चल रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत पाकिस्तान संबंध, विदेश सचिव मुलाकात, सरताज अजीज, India Pakistan Relations, Foreign Secretary Level Talks, Sartaj Aziz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com