नई दिल्ली:
तीन साल के लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान ने सियाचिन के निशस्त्रीकरण पर रचनात्मक ढांचे में बात की। सियाचिन के निशस्त्रीकरण का यह मुद्दा दो पक्षों के बीच रक्षा सचिव स्तर की दो दिनों की वार्ता के 12वें दौर में उठा। सिचाचिन एक पर्वतीय क्षेत्र है जहां सीमा रेखा सीमांकित नहीं है। रक्षा मंत्रालय अधिकारियों ने बताया, वार्ता रचनात्मक ढांचे में हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को सियाचिन मुद्दे के बारे में अपनी धारणाओं से अवगत कराया और साथ ही संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। रक्षा सचिव प्रदीप कुमार ने भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व किया जहां पाकिस्तानी रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अतहर अली ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल कर नेतृत्व किया। पिछले साल थिंपू में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच मुलाकात के दौरान वार्ता प्रक्रिया बहाल करने का निर्णय लिया गया था। भारत और पाकिस्तान दोनों ने वार्ता आगे बढ़ाने का फैसला किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सियाचिन, निशस्त्रीकरण, भारत, पाक, वार्ता