विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2011

भारत ने किया चिन्यालीसौर हवाई पट्टी का विस्तार

चिन्यालीसौर: उत्तराखंड से लगी चीन की सीमा पर भारत ने भी अपनी मोर्चाबंदी मजबूत करनी शुरू कर दी है। उत्तरकाशी जिले की चिन्यालीसौर हवाई पट्टी का विस्तार किया गया है ताकि यहां बड़ा कार्गो प्लेन उतर सके। भारतीय वायुसेना ने बकायदा यहां से एएन−32 कार्गो प्लेन की परीक्षण उड़ान भी पूरी कर ली है। ये हवाई पट्टी 1997 में बनी थी लेकिन यहां अभी तक छोटे विमान ही उतारे जा सकते थे। करीब डेढ़ किलीमोटर लंबी और 80 मीटर चौड़ी इस हवाई पट्टी के बन जाने से भारत को अब तिब्बत सीमा तक अपनी निगरानी बढ़ाने और रसद पहुंचाने में आसानी होगी। चीन पहले ही तिब्बत सीमा के पास हवाई पट्टी और सड़क बना चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, चीनी सीमा, हवाई पट्टी, विस्तार