भारत और जापान बुधवार को मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिससे रुपये के अवमूल्यन पर रोक लगने की उम्मीद है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
भारत और जापान बुधवार को मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं, जिससे रुपये के अवमूल्यन पर रोक लगने की उम्मीद है। दोनों देश नागरिक परमाणु सहयोग वार्ता को फिर से शुरू करने की सम्भावना पर भी बातचीत करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ सलाना शिखर वार्ता के लिए मंगलवार शाम तीन दिनों के यात्रा पर भारत पहुंचेंगे। नोडा की प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली भारत यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त अधिकारी सैयद अकबरुद्दीन ने सोमवार को कहा कि दोनों नेता बुधवार को द्विपीक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर वार्ता करेंगे। नागरिक परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, संयुक्त राष्ट्र में सुधार दोनों नेताओं की बातचीत के प्रमुख मुद्दे होंगे। दोनों नेता पिछले सप्ताह हुए भारत-जापान-अमेरिका त्रिस्तरीय वार्ता की भी समीक्षा करेंगे। दोनों पक्षों द्वारा मुद्रा विनिमय समझौते पर भी हस्ताक्षर करने की उम्मीद है, जिससे रुपये के अवमूल्यन पर रोक लगने की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, जापान, परमाणु, समझौते, चर्चा