विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

'नए सिरे से सम्बंध बनाए भारत, चीन'

चीन के एक विशेषज्ञ ने बुधवार को एक सम्मेलन में कहा कि भारत और चीन को नए सिरे से अपने अंतरराष्ट्रीय सम्बंध बनाने चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: चीन के एक विशेषज्ञ ने बुधवार को एक सम्मेलन में कहा कि भारत और चीन को नए सिरे से अपने अंतरराष्ट्रीय सम्बंध बनाने चाहिए।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के अंतरराष्ट्रीय विभाग के शोध कार्यालय के महानिदेशक हुआंग हुआगुआंग ने कहा, "हम दो सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश और तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्थाएं हैं।"

ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित सम्मेलन में हुआंग ने कहा, "हम भारत के साथ बेहतर सम्बंध स्थापित करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि दोनों देशों को बेहतर रणनीतिक संवाद व समन्वय स्थापित करने चाहिए।

उन्होंने कहा, "दुनिया में कई जटिल परिवर्तन हो रहे हैं। दुनिया स्थिर नहीं है, जैसा कि हम चाहते हैं.. बहुत से मुद्दे हैं। ऐसे में हमें नए सिरे से अंतरराष्ट्रीय सम्बंध स्थापित करने चाहिए।"

वैश्विक आर्थिक सुस्ती का जिक्र करते हुए हुआंग ने कहा, "कुछ क्षेत्रों में हम वर्चस्व तथा दूसरे देशों के मामले में हस्तक्षेप देखते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि चीन भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
India China Relations, Indo-chinese Relation, चीन-भारत के सम्बंध, भारत-चीन सम्बंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com