भारत में जन्मे एक व्यापारी और उसके पुत्र की ब्रिटेन के सिरियस फ्रॉड ऑफिस (एसएफओ) द्वारा की गई गिरफ्तारी ने ब्रिटेन में सत्ता के गलियारे को हिला दिया है। दोनों की गिरफ्तारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी रॉल्स रॉयस में रिश्वतखोरी के आरोपों के सिलसिले में की गई है।
करोड़पति सुधीर चौधरी और उसके पुत्र भानु को गिरफ्तार किया गया और बिना शर्त के जमानत दिए जाने से पहले बुधवार को उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई। वह उपप्रधानमंत्री निक क्लेग की लिबरल डेमोक्रैट पार्टी के बड़े राजनैतिक दानदाता हैं।
दोनों के प्रवक्ता ने कहा, 'वे किसी भी तरह का गलत काम करने से इंकार करते हैं और जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।'
ब्रिटेन के गठबंधन के सहयोगी दलों लिबरल डेमोक्रैट चौधरी के साथ करीबी संबंधों को लेकर लोगों की नजरों में हैं। वह अपने मित्रों के बीच बन्नी के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2010 से पार्टी को पांच लाख पाउन्ड से अधिक चंदा दिया और 2004 से 10 लाख पाउन्ड से अधिक चंदा दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं