विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2015

आसियान समिट में बोले पीएम मोदी- आइए और भारत में बदलाव की बयार देखिए

आसियान समिट में बोले पीएम मोदी- आइए और भारत में बदलाव की बयार देखिए
कुआलालंपुर: तीन दिन के मलेशिया दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि 21 वीं सदी एशिया की होगी। पीएम ने भारतीय अर्थव्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि भारत ने पिछले 18 महीने में काफ़ी सुधार किया और विदेशी निवेश को बढ़ाया है। साथ ही पीएम मोदी ने आसियान देशों से अपील की है कि सभी देश मिलकर बड़ा पावरहाउस बना सकते हैं। आसियान में पीएम ने जनधन खाते का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत 19 करोड़ खाते खोले गए। इस सम्मलेन से पहले पीएम चीन के प्रधानमंत्री किकियांग से मिले और अपने भाषण के बाद पीएम ने जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे से मुलाक़ात की।

पीएम ने की आसियान की तारीफ
पीएम ने भारत-आसियान को नेचुरल पार्टनर बताते हुए उसकी तारीफ करते हुए कहा कि आसियान का ट्रैक रिकार्ड अच्‍छा रहा है और उसके हर देश ने अच्‍छा काम किया है। पीएम ने कहा, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के आगे चुनौतियां हैं, लेकिन भारत में विकास हुआ, महंगाई कम हुई। हमारी नीतियों से देश को फायदा हुआ है और भारत में बदलाव मेरा लक्ष्‍य है। हमारा लक्ष्‍य सुधार नहीं, बदलाव है।

पीएम बोले, भारत को मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हब बनाएंगे
पीएम ने समिट को संबोधित करते हुए आगे कहा, भारत सरकार पीपीपी मॉडल के समर्थन में है। हम भारत को मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हब बनाएंगे। भारत में निवेश मजबूत हुआ है। एफडीआई में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हमारी सरकार टैक्‍स फ्री इंफ्रास्‍टक्‍चर लेकर आएगी। अब मूडी एजेंसी ने भी भारत की रेटिंग बढ़ा दी है।

'भारत के राज्‍य अब दुनिया से जुड़ गए हैं'
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने भारत में हर गरीब को घर देने का लक्ष्‍य रखा है। हमने मेक इन इंडिया और स्‍टार्ट अप इंडिया मुहिम की शुरुआत की। भारत के राज्‍य अब दुनिया से जुड़ गए हैं। हर रोज 23 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

भारतीय उच्चायुक्त टी एस तिरूमूर्ति ने किया स्‍वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे के तहत आज यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मलेशिया में भारतीय उच्चायुक्त टी एस तिरूमूर्ति ने किया। मलेशिया पहुंचने पर मोदी ने ट्वीट किया, 'कुआलालंपुर पहुंच गया हूं। आज के कार्यक्रमों में आसियान उद्यम एवं निवेश शिखर सम्मेलन और 13वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन एवं आमने-सामने की बैठकें शामिल हैं।' भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे कुआलालंपुर में बड़े-बड़े बिलबोर्ड लगे हैं।

पीएम मोदी से मिलने को उत्‍सुक दिखे प्रवासी भारतीय
भारतीय मूल के स्थानीय लोगों में और प्रवासी भारतीयों में मोदी से मिलने के लिए बेहद उत्सुकता दिखी। कम से कम 50 लोग रीनेसन्स होटल के बाहर इंतजार करते रहे। पीएम मोदी इसी होटल में ठहरे हुए हैं। इंतजार करने वालों में अधिकतर लोग भारतीय मूल के थे। भारतीय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए और उनकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर लेने के लिए ये लोग अपने मोबाइल फोनों को उपर करके खड़े हुए थे।

आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर होगी बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तीन दिवसीय मलेशिया यात्रा में आतंकवाद, मानव तस्करी, समुद्री सुरक्षा, दक्षिण चीन सागर विवाद और व्यापार पर बात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पूर्वी एशिया शिखर-सम्मेलनों शक्तिशाली क्षेत्रीय समूहों को भी संबोधित करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आसियान, मलेशिया, आसियान बिजनेस समिट, PM Narendra Modi, ASEAN, ASEAN Business Investment Summit, ASEAN And East Asia Summits, Malaysia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com