विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2015

चीन के अशांत मुस्लिम बहुल राज्य की राजधानी में बुर्के पर पाबंदी

चीन के अशांत मुस्लिम बहुल राज्य की राजधानी में बुर्के पर पाबंदी
चीन:

चीन के मुस्लिम बहुल शिनझियांग राज्य की राजधानी में शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह प्रांत अक्सर अलगाववादी हिंसा से प्रभावित रहता है।

इस प्रतिबंध से एक दिन पहले क्षेत्रीय अधिकारियों ने युवाओं को कट्टरवाद के रास्ते पर जाने से रोकने के लिए वेबसाइटों पर चरमपंथी सामग्री पर पाबंदी लगाई थी।

प्रांतीय राजधानी उरूमकी के अधिकारियों ने फ्रांस और बेल्जियम का हवाला दिया जहां मुस्लिम महिलाओं के सिर से लेकर पैर तक का बुर्का पहनने पर पाबंदी है।

शिनझियांग उईगुर स्वायत्त क्षेत्र की विधानसभा ने बुर्के पर प्रतिबंध को मंजूरी दी और कहा कि उईगुर समुदाय की महिलाओं के लिए यह पारंपरिक परिधान नहीं है।

क्षेत्रीय पीपुल्स कांग्रेस के अधिकारियों ने आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी को शनिवार को बताया कि यह नियम संशोधन के बाद अमल में आएगा। इसका मसौदा पिछले वर्ष उरूमकी के नगर निकाय में तैयार किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चरमपंथी, उरूमकी, चीन, बुर्के पर पाबंदी, Extremists, Urumki, China, Bahul Prant, Burqa Ban