विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2025

अमेरिका का युद्धविराम का प्रस्ताव अच्छा, लेकिन क्या लंबे समय तक शांति लेकर आएगा : पुतिन

पुतिन ने मॉस्को में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम शत्रुता समाप्त करने के प्रस्ताव से सहमत हैं, लेकिन इस आधार पर कि इस समाप्ति से लंबे समय तक शांति आए और संकट के मूल कारणों का समाधान होगा.

अमेरिका का युद्धविराम का प्रस्ताव अच्छा, लेकिन क्या लंबे समय तक शांति लेकर आएगा : पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि वे यूक्रेन के साथ युद्ध विराम के विचार के पक्ष में हैं, लेकिन इसे कैसे क्रियान्वित किया जाएगा, इसे लेकर उनके मन में गंभीर सवाल हैं, जिन पर वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ चर्चा करना चाहते हैं. वह यूक्रेन के साथ 30 दिन के युद्ध विराम पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसे अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ गुरुवार को रूसी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने वाले हैं.

पुतिन ने मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम शत्रुता समाप्त करने के प्रस्तावों से सहमत हैं, लेकिन इस आधार पर कि यह युद्धविराम दीर्घकालिक शांति की ओर ले जाएगा और संकट के मूल कारणों को संबोधित करेगा." उन्होंने कहा, "लेकिन इसमें कुछ सवाल हैं."

पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक फिलहाल कुर्स्क क्षेत्र से कीव को बाहर निकालने के उद्देश्य से एक लड़ाई के बीच में हैं. अगर हम 30 दिनों के लिए युद्ध को रोक देते हैं, तो इसका क्या मतलब है? क्या वहां मौजूद हर कोई बिना किसी लड़ाई के बाहर निकल जाएगा? युद्ध विराम की निगरानी कैसे की जाएगी? ये सभी गंभीर सवाल हैं. मुझे लगता है कि हमें अपने अमेरिकी सहयोगियों से बात करने की ज़रूरत है.

पुतिन ने कहा कि रूसी सैनिक व्यावहारिक रूप से अग्रिम पंक्ति के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और मॉस्को कुर्स्क से यूक्रेनी सैनिकों को बाहर निकालने में अपनी सेना की सफलता के आधार पर अपने "अगले कदम" तय करेगा. आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द से जल्द इस युद्ध को रोकना चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com