बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक ब्लॉगर की तीन हथियार बंद संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी। उन हत्यारों में से दो गिरफ्तार किए गए हैं। इस पहले पिछले महीने एक नामी अमेरिकी लेखक की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।
ढाका के तेजगांव औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार सुबह खुलेआम वशीकुर रहमान (27 वर्ष) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई, क्योंकि हमलावरों ने उस पर चाकू से वार किया था। जब उसे ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के उपायुक्त बिप्लव कुमार सरकार ने बताया कि तीन हत्यारों ने यह हमला किया और पुलिस ने उनमें से दो को मौके पर ही पकड़ लिया। एक पुलिस अधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि वैचारिक मतभेद की वजह से ब्लॉगर की हत्या की गई थी।
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जिकुल और अरीफुल इस्लाम के रूप में की है। जिकुल चट्टगांव के हथजारी मदरसे का और अरीफुल यहीं के मीरपुर इलाके के दारूल उलूम मदरसे का छात्र है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक तीसरा हमलावर फरार हो गया है।
शुरुआती पूछताछ में जिकुल और अरीफुल ने पुलिस को बताया कि उन्हें मिशु द्वारा अपने ब्लॉग पर लिखा गया आलेख पसंद नहीं था। एक महीने पहले बांग्लादेशी अमेरिकी लेखक अविजीत राय की ढाका में इसी तरह हत्या कर दी गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं