विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

Covid19, Monkeypox और HIV एक साथ! अपनी तरह का पहला मामला, जानें इस आदमी का क्या हुआ...

"यह केस दिखाता है कि कैसे मंकीपॉक्स (Monkeypox) और कोविड-19 (Covid19) के लक्षण एक दूसरे से उलझ सकते हैं और कैसे सही जांच और इलाज के लिए सैक्शुअल हैबिट्स की जानकारी लेना कितना अहम है."  - शोधकर्ता

Covid19, Monkeypox और HIV एक साथ! अपनी तरह का पहला मामला, जानें इस आदमी का क्या हुआ...
अब तक की जानकारी के अनुसार एक ही व्यक्ति में कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV का यह इकलौता मामला है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इटली में एक 36 साल के आदमी को कथित तौर पर मंकीपॉक्स (Monkeypox), कोविड19 (Covid19) और HIV, तीनों से एक ही समय संक्रमित पाया गया है. यह अपनी तरह का पहला मामला है. जर्नल ऑफ इंफेक्शन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मरीज का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है. इसे बुखार था, गले में दर्द था, थकान और सिरदर्द था. साथ ही उसके निचले हिस्से में पिछले नौ दिन से सूजन भी थी. यह शख्स स्पेन की 5 दिन की यात्रा करके लौटा था.  

इस व्यक्ति को लक्षण दिखने के तीन दिन बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया.  इसके बाद उसकी चेहरे और दूसरे शरीर के हिस्सों की त्वचा पर गंभीर छाले भी हो गए. इसके बाद इनमें पस पड़ना शुरू हो गया.  हालत की गंभीरता को देखते हुए वह व्यक्ति अस्पताल के आपात विभाग पहुंचा जहां उसे संक्रामक रोग विभाग भेज दिया गया.  

न्यूज़वीक के अनुसार, इस व्यक्ति के शारीरिक परीक्षण से पता चला कि उसे शरीर के कई हिस्सों पर छाले थे. लिवर और स्पलीन बढ़ा हुआ था . साथ ही गले में लिंफ नोड भी बढ़े हुए थे. टेस्ट में उसे मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई. उसका HIV का टेस्ट भी करवाया गया था, वह भी पॉजिटिव निकला. इसके साथ ही SARS-CoV-2  की सीक्वेंसिंग से पता चला कि वो ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.5.1 से संक्रमित था. पेपर के अनुसार, इस व्यक्ति ने कोरोना की फाइज़र mRNA वैक्सीन की दो डोज़ ली हुईं थीं.  

उसका केस जर्नल ऑफ इंफेक्शन में 19 अगस्त को प्रकाशित हुआ. इस वयक्ति को करीब एक हफ्ते बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वह कोविड और मंकीपॉक्स से रिकवर कर गया. हालांकि कुछ निशान रह गए.  इसके बाद HIV के लिए उसका इलाज शुरू हो कर दिया गया.  

रिसर्चकर्ताओं ने अपनी केस रिपोर्ट में कहा, "यह केस दिखाता है कि कैसे मंकीपॉक्स और कोविड-19 के लक्षण एक दूसरे से उलझ सकते हैं और कैसे सही जांच और इलाज के लिए सैक्शुअल हैबिट्स की जानकारी लेना कितना अहम है."  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com