विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2016

लीबिया में 2016 में हिंसा के कारण 66 लोगों की मौत : यूएन मिशन

लीबिया में 2016 में हिंसा के कारण 66 लोगों की मौत : यूएन मिशन
प्रतीकात्मक फोटो
संयुक्त राष्ट्र: 'यूएन सपोर्ट मिशन इन लीबिया (यूएनएसएमआईएल)' ने इस वर्ष लीबिया में संघर्ष के कारण लगभग 66 लोगों के मारे जाने का अनुमान लगाया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने मंगलवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने एक दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि हथियारों, मोर्टार, गोलीबारी के कारण 28 लोगों की मौत हुई और 38 लोग घायल हुए, जबकि अन्य लोगों की मौत हवाई बमबारी और आत्मघाती हमलों के कारण हुईं।

मिशन के अनुसार, संघर्ष में कई दलों के शामिल होने और सीमित पहुंच होने के कारण यह बता पाना असंभव है कि इन नागरिकों की मौत के लिए कौन से पक्ष जिम्मेदार हैं? नेता मुअम्मर अल-गद्दाफी की मौत के बाद लीबिया में सत्ता की स्थापना पर दो प्रतिद्वंदियों के बीच संघर्ष चल रहा है, जिसके कारण देश में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया में प्रतिद्वंदियों के बीच सितंबर 2014 के बाद से कई वार्ता सत्र आयोजित की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, हिंसा के कारण, लोगों की मौत, यूएन मिशन, Libya, Violence, Deaths, UN Mission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com