पाकिस्तान सरकार ने क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) से कहा है कि सरकार के साथ वार्ता प्रक्रिया शुरू करने से पहले पीटीआई विरोध प्रदर्शन बंद करे।
समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, सूचना मंत्री परवेज राशिद ने शनिवार को पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिज्म की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, प्रदर्शन और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते।
उन्होंने पीटीआई नेतृत्व से वार्ता की बहाली के लिए अनुकूल माहौल बनाने को कहा। पीटीआई नेता आरिफ अल्वी ने कहा, पिछले कई महीनों से माहौल वार्ता के अनुकूल है, क्योंकि पीटीआई ने कोई हिंसा या कोई असंवैधानिक काम नहीं किया है।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ब्रिटेन से आने के बाद पीटीआई से वार्ता के एजेंडे पर चर्चा के लिए अपने करीबी सहयोगियों के साथ एक बैठक कर सकते हैं। दोनों पक्षों की ओर से फिर से वार्ता शुरू करने की इच्छा की सार्वजनिक घोषणाओं के बावजूद दोनों पक्ष वार्ता की राह में रोड़े अटकाने के लिए एक-दूसरे को दोष दे रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं