विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

इमरान खान होंगे पाकिस्‍तान के नए 'कप्‍तान', जानें पाक में कितनी बार हुए आम चुनाव और कब-कब हुआ तख्‍तापलट

पाकिस्तान आम चुनाव में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की पार्टी ने जीत दर्ज करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

इमरान खान होंगे पाकिस्‍तान के नए 'कप्‍तान', जानें पाक में कितनी बार हुए आम चुनाव और कब-कब हुआ तख्‍तापलट
पाकिस्तान आम चुनाव 2018
नई दिल्ली: पाकिस्तान आम चुनाव में क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की पार्टी ने जीत दर्ज करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है कि इमरान खान की पार्टी चुनाव जीत गई है, मगर उसे सरकार बनाने के लिए गठबंधन करने की आवश्यकता होगी. पाकिस्तान का यह आम चुनाव पिछले सभी आम चुनावों से कई मायनों में खास रहा है. इस चुनाव में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को बड़ा झटका लगा है क्योंकि यह उम्मीद की जा रही थी कि लंदन से पाकिस्तान आने के बाद नवाज शरीफ की पार्टी को सहानुभूति वोट मिलेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ और पीएमएल-एन को अब तक 63 सीटें मिली हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा आज अंतिम परिणाम जारी होने के बाद अब तक हुई गिनती के मुताबिक, पीटीआई 251 सीटों में से 110 सीटें जीत चुकी है. वहीं, पीएमएल-एन को 63 सीटें और  बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी यानी पीपीपी को 39 सीटें  मिली हैं. बता दें कि नेशनल एसेंबली में कुल 272 सीटें हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि अभी भी 20 सीटों पर गिनती जारी है.

इमरान खान की PTI ने जीतीं 110 सीटें, बहुमत से 27 सीटें दूर, सरकार बनाने के लिए करना होगा 'गठजोड़'

इस चुनाव के बहाने आज मौका है पाकिस्तान चुनाव के इतिहास को जानने और समझने की, जिसमें लोकतांत्रिक सरकार और सेना के द्वारा तख्तापलट की कोशिशों के बीच लगातार सत्ता संघर्ष चलता रहा है. पाकिस्तान में कभी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारें रहीं, तो कभी सेना ने तख्तापलट कर सत्ता की कमान अपने हाथों में रख ली. दरअसल, पाकिस्तान में 1954 से लेकर 2018 तक 13 बार चुनाव हो चुके हैं. यानी पाकिस्तान आम चुनाव 13वां चुनाव है. 

Pakistan Election : हिन्दुस्तान की मीडिया ने 'विलेन' बना दिया, बातचीत से कश्मीर का मसला हल करेंगे : इमरान खान

कब-कब हुआ तख्ता पलट:

साल 1958 
कमांडर इन चीफ अयूब खान ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, मेजर जनरल इस्कांदेर मिर्जा को पद से हटा दिया. अयूब खान ने मॉर्शल लॉ लगा दिया और देश की गद्दी पर अपना
कब्जा कर लिया.

साल 1977
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल जिया उल हक ने प्रधानमत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की सरकार का तख्तापलट कर दिया. जनरल जिया उल हक तानाशाह बन बैठे. 

साल 1999
इस साल फिर पाकिस्तान में तख्तापलट हुआ. यह तब की बात है जब नवाज शरीफ तब पीएम थे.  जनरल परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ और उनके मंत्रियों को अरेस्ट कर लिया और सत्ता कब्जा ली. 

पाकिस्तान में अब तक हुए चुनाव:

पहला आम चुनाव 1954:  इस वक्त अप्रत्यक्ष चुनाव हुए थे. 
दूसरा आम चुनाव 1962 : इस वक्त भी गैर दलीय आधारिक अप्रत्यक्ष चुनाव हुए थे. 
तीसरा आम चुनाव 1970: अवामी लीग बड़ी पार्टी बनकर उभरी.
चौथा आम चुनाव 1977:  पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
5वां आम चुनाव 1985: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML)
6ठा आम चुनाव 1988: पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
7वां आम चुनाव 1990:  इस्लामी जम्हूरी इत्तेहाद ( IJI)
8वां आम चुनाव 1993: पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
9वां आम चुनाव 1997:  पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN)
10वां आम चुनाव 2002:   पाकिस्तान मुस्लिम लीग- क्वैद (PMLQ)
11 वां आम चुनाव 2008: पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP)
12वां आम चुनाव 2013: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN)
13वां आम चुनाव 2018: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) 

VIDEO: नेशनल रिपोर्टर: इमरान खान पाकिस्तान के नए कप्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com