
- इमरान खान को जेल में दो साल पूरे होने पर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.
- इमरान खान के दो बेटे सुलेमान खान और कासिम खान, जो ब्रिटेन के नागरिक हैं, पाकिस्तान आकर राजनीति में सक्रिय होने के संकेत दे रहे हैं.
- पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार ने इमरान के बेटों को देश में प्रवेश करने और राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने से रोकने की चेतावनी दी है.
क्या पाकिस्तान की राजनीति में इमरान खान के 2 बेटों- सुलेमान खान और कासिम खान की एंट्री होने वाली है? आने वाले 5 अगस्त को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को जेल में बंद हुए पूरे दो साल हो जाएंगे और उससे पहले पाकिस्तान के अंदर उबाल आना शुरू हो गया है. जेल में बंद नेता का कहना है कि बातचीत का समय बीत चुका है, विरोध ही एकमात्र रास्ता बचा है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) इस मौके पर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन की तैयारी कर रही है.
इस बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इमरान खान के दो नौजवान बेटे (जो ब्रिटेन के नागरिक हैं) पाकिस्तान आ सकते हैं और अपने पिता की राजनीति को आगे बढ़ा सकते हैं. इन संकेतों ने पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ सरकार की पेशानी पर बल ला दिया है, और वो धमकी दे रही है कि इमरान के बेटों को वो पाकिस्तान में घुसने नहीं देगी.
क्या पाकिस्तान लौटेंगे इमरान के बेटे
इमरान के बेटों- सुलेमान खान (28 साल) और कासिम खान (26 साल)- ने मई में सामने आकर अपने पिता की कैद की ओर पूरे पाकिस्तान का ध्यान आकर्षित किया था. यह पहली बार था जब दोनों ने सार्वजनिक रूप से अपने पिता की कैद के बारे में बात की थी. अब सोमवार को, कासिम ने अपने पिता की रिहाई के लिए एक्स पर एक पोस्ट अपलोड किया, जिसमें कहा गया कि इमरान खान को 700 दिनों से जेल में डालकर रखा गया है और उन्हें अपने परिवार और यहां तक कि अपने प्राइवेट डॉक्टर से भी अलग कर दिया गया है. अभी पाकिस्तान के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा सरगर्म है कि दोनों बेट राजनीति में एंट्री कर सकते हैं.
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इमरान की बहन अलीमा खान ने एक दिन पहले अदियाला जेल के बाहर रिपोर्टरों से कहा था कि दोनों बेटे PTI के विरोध आंदोलन में शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि आंदोलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने से पहले दोनों बेटे अपने पिता का मामला पेश करने के लिए अमेरिका जाएंगे.
शहबाज सरकार हो गई परेशान- गिरफ्तारी की दे रही धमकी
कानून और न्याय राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने बुधवार को चेतावनी दी कि अगर इमरान खान के बेटे पाकिस्तान की यात्रा करते हैं और बवाल मचाएंगे तो सरकार उन्हें देश में घुसने से रोक है. मलिक ने कहा कि सरकार को कासिम और सुलेमान के पाकिस्तान में आने से कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते वे विरोध प्रदर्शन या राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न हों.
शहबाज शरीफ की सरकार इमरान के बेटों से कितनी डरी हुई है, इसका सबसे बड़ा सबूत है कि वह दोनों को गिरफ्तार करने की धमकी भी दे रही है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज के राजनीतिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक दिन पहले एआरवाई न्यूज शो 'खबर' पर एक इंटरव्यू में कहा था कि बेटों को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है. "उनके यहां आने से उनके लिए मुश्किलों के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा. फिर यूके दूतावास को उन्हें रिहा कराना होगा और वापस लेना होगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं