विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2022

Pakistan : 'Imran Khan की हुई जीत', पंजाब में भारी उठा-पटक के बाद परवेज इलाही ने CM पद की ली शपथ

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके बेटे हमजा शरीफ (Humza Sharif) से पंजाब (Punjab) के ‘‘ट्रस्टी’’ मुख्यमंत्री (CM) का दर्जा भी छिन गया है.

Pakistan : 'Imran Khan की हुई जीत', पंजाब में भारी उठा-पटक के बाद परवेज इलाही ने CM पद की ली शपथ
Pakistan में Punjab के CM का चुनाव Imran Khan और सरकार के बीच इज्ज़त की लड़ाई बन गया था (File Photo)
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत (Punjab) में  चौधरी परवेज इलाही (Chaudhry Pervaiz Elahi) ने नाटकीय घटनाक्रम के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ ली. उन्हें पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने पद की शपथ दिलाई.  उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा के डिप्टी-स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक करार दिया और पीएमएल-क्यू (PML-Q) नेता इलाही को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रांत का मुख्यमंत्री नामित किया. इस फैसले से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके बेटे हमजा शरीफ (Humza Sharif) से ‘‘ट्रस्टी'' मुख्यमंत्री (CM) का दर्जा भी छिन गया है. बहुमत हासिल करने के बावजूद शुक्रवार को चुनाव हारने वाले परवेज इलाही ने डिप्टी स्पीकर दोस्त मजारी के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें प्रधानमंत्री शरीफ के बेटे हमजा को विजयी घोषित किया गया था.

43in82

चौधरी परवेज़ इलाही बने पाकिस्तान में पंजाब के मुख्यमंत्री

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार देर रात मजारी के पंजाब के मुख्यमंत्री पद के चुनाव में 10 मतों को खारिज करने का विवादित फैसला ‘‘गैरकानूनी'' करार दिया और कहा कि इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित उम्मीदवार इलाही पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. इसे सीधे तौर पर इमरान खान और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच नाक की लड़ाई माना जा रहा था. इमरान खान ने कहा था कि अगर सरकार ने वोट में धांधली करने की कोशिश की तो पाकिस्तान श्रीलंका बन सकता है. साथ ही उन्होंने कहा था कि पंजाब में जीत के बाद वो देश में आम चुनाव की मांग तेज करेंगे.  

पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति इजाजुल अहसान और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर ने पंजाब के गवर्नर बालीग उर रहमान को इलाही को शपथ दिलाने का आदेश दिया। बहरहाल, रहमान ने शपथ दिलाने से इनकार कर दिया है.

इसके बाद इलाही उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से शपथ दिलाए जाने के लिए मंगलवार देर रात इस्लामाबाद रवाना हो गए. अल्वी ने इलाही को बुधवार सुबह शपथ दिलायी.

‘जियो न्यूज' की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति अल्वी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए इलाही को इस्लामाबाद लाये जाने के लिए एक विशेष विमान भेजा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com