प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में बुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया जब धर्मगुरु ताहिर उल कादरी ने कहा कि वह सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं जबकि इमरान खान प्रधानमंत्री के इस्तीफे तक किसी से बातचीत नहीं करने के अपने रुख पर अडिग हैं।
इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने इन दोनों नेताओं को संसद का घेराव करने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई के लिए कल उसके सामने हाजिर होने के लिए समन भेजा।
माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के रुख में अंतर का कारण शक्तिशाली सेना द्वारा इस संकट का शांतिपूर्ण हल निकालने का आह्वान है। हालांकि खान ने कहा कि वह प्रदर्शनों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करेंगे।
बुधवार रात आठ बजे शरीफ के आवास में घुसने की धमकी देने वाले पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख खान ने अदालत में कल होने वाली सुनवाई को ध्यान में रखते हुए अपने समर्थकों को संबोधित किया।
खान ने कहा, 'हमने नवाज शरीफ आपसे बातचीत करने का फैसला किया है, लेकिन ध्यान से सुनो, बातचीत प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे के बाद शुरू होगी। नवाज शरीफ के नेतृत्व में जांच पारदर्शी कैसे हो सकती है?' शरीफ ने आज पाकिस्तानी अवामी तहरीक नेता कादरी के साथ समझौते पर बात करने के लिए चार सदस्यीय दल भेजा।
कादरी ने इस बातचीत के सफल होने के बारे में कोई गारंटी देने से इनकार किया, लेकिन कहा कि उन्होंने कभी बातचीत का विरेाध नहीं किया। कादरी के पास भेजे गए दल में फ्रंटियर क्षेत्र मंत्री कादरी बलूच, रेलमंत्री साद रफीक, विपक्ष के नेता इजाजुल हक तथा हैदर अब्बास रिजवी शामिल थे।
उच्चसुरक्षा वाले रेड जोन में प्रदर्शनकारियों द्वारा नियम तोड़ने के बाद सेना ने शांति का आह्वान किया।
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया, 'स्थिति की दरकार है कि व्यापक राष्ट्रीय एवं जनहित में सार्थक वार्ता के जरिये मौजूदा गतिरोध का समाधान निकालने के लिए सभी पक्षों द्वारा धैर्य, बुद्धिमत्ता और दूरदर्शिता दिखाई जाए।'
पार्टी उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पार्टी सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हो गई है।
कुरैशी ने कहा, 'हमने आपस में विचार-विमर्श किया कि यदि बातचीत करने की बात आई तो हमारा रुख क्या होगा..मकसद है कि इस गतिरोध से बाहर निकला जाए। हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करे।'
खान के हवाले से डॉन न्यूज ने कहा कि शरीफ 'पाकिस्तान के हुस्नी मुबारक' हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि शरीफ ने लाहौर के मॉडल टाउन में निर्दोष लेागों की हत्या करवाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं