विज्ञापन
This Article is From May 15, 2011

यौन प्रताड़ना के आरोप में IMF प्रमुख गिरफ्तार

न्यूयॉर्क: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न को मैनहाटन के एक होटल में कथित तौर पर एक नौकरानी की यौन प्रताड़ना करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। 62 वर्षीय स्ट्रॉस को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरिस के लिए रवाना होने वाले थे। उन्हें विमान के प्रथम दर्जे के केबिन से गिरफ्तार किया गया। फ्रांस के सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख स्ट्रॉस 2012 के लिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी उम्मीदवार हैं। 'न्यूयॉर्क पोस्ट' ने अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि शनिवार दोपहर में जब नौकरानी ने कमरे में प्रवेश किया, तब आईएमएफ प्रमुख शावर में थे। वह कथित तौर पर शावर से नग्न अवस्था में ही बाहर आ गए और नौकरानी को अपनी बाहों में जकड़ लिया और उसे ओरल सेक्स करने के लिए बाध्य किया। स्ट्रॉस को न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इस मामले को विशेष पीड़ित इकाई देख रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2008 में काह्न विवादों में आए थे, जब उन पर आईएमएफ के अफ्रीका कार्यालय में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों में से एक के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप लगे थे। स्ट्रॉस 1997 से 1999 तक फ्रांस के वित्तमंत्री रह चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएमएफ, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, डॉमिनिक स्ट्रॉस, गिरफ्तार, बदसलूकी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com