विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2016

‘अप्रेंटिस’ की पूर्व प्रतिभागी ने डोनाल्ड ट्रंप पर जबरन गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया

‘अप्रेंटिस’ की पूर्व प्रतिभागी ने डोनाल्ड ट्रंप पर जबरन गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया
मेरिकी रियलिटी टीवी शो ‘द अप्रेंटिस’ की एक पूर्व प्रतिभागी समर जरवोस (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर 'अनुचित व्यवहार' का आरोप लगाने वाली महिलाओं की संख्या में इजाफा करते हुए अमेरिकी रियलिटी टीवी शो ‘द अप्रेंटिस’ की एक पूर्व प्रतिभागी भी अब इस सूची में शामिल हो गई हैं.  उन्होंने आरोप लगाया है कि 2007 में ट्रंप ने उनके साथ अश्लील हरकतें की थीं और जबरन उन्हें गलत तरीके से छुआ था.

लॉस एंजिलिस में के दौरान समर जरवोस ने आरोप लगाया कि यह घटना तब हुई जब ‘द अप्रेंटिस’ के पांचवे संस्करण से वह बाहर हो गई थीं और उन्होंने ट्रंप से उनके एक गोल्फ कोर्स में काम करने के लिए संपर्क किया था.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘2007 में एक सामाजिक कार्य के सिलसिले में मैं न्यूयार्क गई थी. मैं ट्रंप के कार्यालय में यह जानने के लिए संपर्क किया कि वह वहां दोपहर के भोजन के लिए उपलब्ध हैं या नहीं. मुझे बताया गया कि वह मेरे साथ दोपहर का भोजन नहीं कर सकते हैं, लेकिन वह अपने कार्यालय में मुझसे मिलना चाहेंगे. जब मैं वहां पहुंची तब उन्होंने मेरे होठों पर चुंबन किया. मैं हैरत में थी लेकिन मैंने सोचा शायद यह अभिवादन का एक तरीका हो. हम बैठे और हमने बातें कीं. वह हद से ज्यादा तारीफों के पुल बांध रहे थे.’’

अपनी वकील ग्लोरिया एलर्ड के साथ आईं समर ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने ट्रंप से नौकरी का अनुरोध किया जिस पर हामी भी भरी. समर ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उन्होंने कहा कि वह इस बात से बेहद प्रभावित हैं कि मैंने ‘द अप्रेंटिस’ में खुद को किस तरह से पेश किया. उन्होंने कहा कि वह मुझे उनके लिए काम करने की इजाजत देंगे. ट्रंप ने कहा कि वह जल्द ही लॉस एंजिलिस आएंगे और उनसे संपर्क करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगा जैसे मुझे मनचाही सफलता मिल गई. मुझे महसूस हुआ कि ट्रम्प के लिए काम करने की मेरा सपन संभवत: साकार हो सकता है. मैं अभी वहां से जाने ही वाली थी कि उन्होंने एक बार फिर मेरे होठों पर चुंबन लिया. उनके इस व्यवहार से मैं घबरा गई थी और शर्मिंदा महसूस कर रही थी. उनका यह व्यवहार ऐसा नहीं था जो मैं चाहती थी या जिसकी मैंने उम्मीद की थी.’’ उन्होंने बताया, ‘‘ट्रंप ने मुझसे मेरा फोन नंबर मांगा. मैं वहां से जल्दबाजी में निकल गई और न्यूयॉर्क में रहने वाले अपने एक मित्र को फोन किया क्योंकि इस चुंबन से मैं बहुत परेशान थी. मेरे साथ जो कुछ भी हुआ था उसके बारे में मैंने अपने माता पिता को भी बताया.’’ लॉस एंजिलिस आने पर ट्रम्प ने बिना मेरी इच्छा जाने बेवर्ली हिल्स होटल में मिलने को कहा.

उन्होंने बताया, ‘‘मेरे वहां पहुंचने पर उनके सुरक्षा गार्ड ने होटल में मेरा स्वागत किया. ट्रंप का अभिवादन करने के लिए वह भी मेरे साथ ही आया. मैंने सोचा शायद हम होटल के किसी रेस्तरां में जाएंगे. बजाय इसके मुझे एक बंगले पर ले जाया गया.’’ समर ने आरोप लगाया कि बंगले पर ट्रंप ने उसके साथ अश्लील हरकत की और उसे गलत तरीके से पकड़ा.

बहरहाल, समर के रिश्ते के भाई जॉन बेरी ने कहा कि समर का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रचार पाने का एक तरीका है क्योंकि इतने साल तक उन्होंने कुछ नहीं कहा और ट्रंप की तारीफ ही की थी. ट्रंप ने इन आरोपों का खंडन किया है.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, द अप्रेंटिस, Donald Trump, समर जरवोस, Summer Zervos