पेशावर:
अलकायदा से जुड़े आतंकी और मुंबई हमलों के मुख्य संदिग्ध इलियास कश्मीरी की मौत अमेरिकी ड्रोन हमले में हो गई है। दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली इलाकों के स्थानीय लोगों के हवाले से बीबीसी ने बताया कि हमले में मरने वाले नौ आतंकियों में कश्मीरी भी है। दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्य शहरों में से एक वाना से 20 किलोमीटर दूर एक ठिकाने पर अमेरिकी ड्रोन ने देर रात हमला किया। स्थानीय लोगों के हवाले से बीबीसी उर्दू ने बताया कि ड्रोन ने ठिकाने पर दो मिसाइल दागे और कुछ समय के बाद दो और मिसाइल दागे गए। उन्होंने कहा कि कश्मीरी मारे गए नौ आतंकियों में से एक था। हमले में तीन और घायल हुए। पेशावर में एक सरकारी अधिकारी ने बीबीसी को ड्रोन हमलों की पुष्टि की लेकिन कहा कि कश्मीरी की मौत की कोई खबर नहीं है। अन्य अधिकारियों ने बताया कि मारे गए सभी आतंकवादी पंजाबी तालिबान हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि कश्मीरी खबर कबायली क्षेत्र से 10 दिन पहले वाना पहुंचा और उस इलाके में गया जहां ड्रोन हमला किया गया। ड्रोन हमले में कश्मीरी के मारे जाने संबंधी खबरों के बारे में मुल्तान में मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा, फिलहाल मेरे पास कोई सूचना नहीं है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों को इलाके में दफना दिया गया है। अमेरिका ने हाल में पाकिस्तान को उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में सैन्य अभियान शुरू करने और अलकायदा तथा कश्मीरी समेत तालिबान के पांच वांछित नेताओं को पकड़ने के लिए जुलाई तक की मोहलत दी थी। जुलाई महीने से ही नाटो और उसके मित्र राष्ट्र अफगानिस्तान से सैनिकों को हटाना शुरू करेंगे। अमेरिकी सूची में जो अन्य वांछित आतंकवादी शामिल हैं उनमें अयमान अल-जवाहिरी, मुल्ला उमर, सिराजुद्दीन हक्कानी और अतिया अब्दरुर रहमान का नाम सर्वप्रमुख है। रपटों में कहा गया है कि अमेरिका और पाकिस्तान ने इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए संयुक्त खुफिया दलों का गठन किया है। प्रतिबंधित हरकत-उल-जिहाद अल-इस्लामी के प्रमुख कश्मीरी का नाम कई बड़े आतंकवादी हमलों से जुड़ा हुआ है। इसमें 2008 में मुंबई पर किया गया आतंकवादी हमला और हाल में कराची में पीएनएस मेहरान नौसैनिक हवाई अड्डे पर तालिबान द्वारा किया गया हमला शामिल है। यह पहला मौका नहीं है जब ड्रोन हमले में कश्मीरी के मारे जाने की खबर आई है। सितंबर 2009 में भी उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी विमानों के हमले में उसके मारे जाने की खबर आई थी लेकिन एक महीने बाद ही उसने सैयद सलीम शहजाद नाम के पत्रकार को साक्षात्कार दिया। गौरतलब है कि हाल में शहजाद का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इलियास कश्मीरी, ड्रोन हमला, मुंबई हमला, वजीरिस्तान