विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

"अगर ऑफिस आ रहे हैं, तो लौट जाएं अपने-अपने घर": Twitter में आज से कर्मचारियों की छंटनी शुरू

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मास्क ने स्टाफ और नियम-कानूनों में फेरबदल करना शुरू कर दिया है. उनके द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों की जमकर आलोचना तक की जा रही है.

"अगर ऑफिस आ रहे हैं, तो लौट जाएं अपने-अपने घर": Twitter में आज से कर्मचारियों की छंटनी शुरू
ट्विटर में कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया आज से शुरू.

सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल में कहा कि शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कर्मचारियों को बता दिया जाएगा कि उन्हें कंपनी से निकाला गया है कि नहीं. रॉयटर्स द्वारा देखे गए ईमेल में कहा गया है, "ट्विटर को सही रास्ते पर लाने के प्रयास में, हम शुक्रवार को अपने वैश्विक कार्यबल को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे. ट्विटर ने कहा कि उसके कार्यालय अस्थायी रूप से बंद रहेंगे. प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा के साथ-साथ ट्विटर सिस्टम और ग्राहक डेटा को सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए सभी बैज एक्सेस को निलंबित कर दिया जाएगा." 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि ट्विटर के कर्मचारी जो छंटनी से प्रभावित नहीं होंगे, उन्हें उनके कार्य ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. मेमो में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है, उन्हें उनके व्यक्तिगत ईमेल पर अगले चरणों के बारे में सूचित किया जाएगा. इतना ही नहीं ट्विटर ने गुरुवार को ईमेल में कहा, "यदि आप किसी कार्यालय में हैं या कार्यालय जा रहे हैं, तो कृपया घर लौट आएं.

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मास्क ने स्टाफ और नियम-कानूनों में फेरबदल करना शुरू कर दिया है. उनके द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों की जमकर आलोचना तक की जा रही है. मस्क ने ट्विटर के मौजूदा सीईओ, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, पॉलिसी और लीगल टीम लीटर्स को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है और साथ ही ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स तक को बदल दिया गया है.

VIDEO: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, कांग्रेस ने आयोग पर उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ईरान पर इजरायल के संभावित हमलों पर चर्चा कर रहे हैं : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
"अगर ऑफिस आ रहे हैं, तो लौट जाएं अपने-अपने घर": Twitter में आज से कर्मचारियों की छंटनी शुरू
हिजबुल्लाह प्रमुख की 'बदले वाली धमकी' के कुछ घंटे बाद ही इजरायल ने लेबनान में बरसाए बम, 10 बातें
Next Article
हिजबुल्लाह प्रमुख की 'बदले वाली धमकी' के कुछ घंटे बाद ही इजरायल ने लेबनान में बरसाए बम, 10 बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com