विज्ञापन
This Article is From May 18, 2016

हमारे पास F16 के लिए अमेरिका के अलावा भी बाजार मौजूद हैं : पाकिस्तान

हमारे पास F16 के लिए अमेरिका के अलावा भी बाजार मौजूद हैं : पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका के साथ एफ-16 लड़ाकू विमानों से संबंधित सौदा नहीं होता है तो पाकिस्तान अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य विकल्प तलाशेगा।

आसिफ ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब अमेरिका ने 70 करोड़ डॉलर के सौदे के लिए अपने करदाताओं के पैसे से धन उपलब्ध कराने में अपनी अक्षमता जाहिर की है।

आसिफ ने कहा, 'पाकिस्तान स्वतंत्र एवं संप्रभु देश है और वह विश्व के अन्य उचित बाजारों से रक्षा संबंधी उत्पादों को हासिल कर सकता है।' उन्होंने कहा कि एफ-16 विमान आतंकवाद निरोधक अभियानों में बहुत सफल रहे हैं और उन्होंने आशा जताई कि अमेरिका और देरी किए बगैर पाकिस्तान को एफ-16 की आपूर्ति के मुद्दे को सुलझाएगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, रक्षा मंत्री, एफ-16 लड़ाकू विमान, US, F-16 Deal, Pakistan, Khwaja Mohammad Asif, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com