इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने मंगलवार को कहा कि अगर अमेरिका के साथ एफ-16 लड़ाकू विमानों से संबंधित सौदा नहीं होता है तो पाकिस्तान अपनी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य विकल्प तलाशेगा।
आसिफ ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब अमेरिका ने 70 करोड़ डॉलर के सौदे के लिए अपने करदाताओं के पैसे से धन उपलब्ध कराने में अपनी अक्षमता जाहिर की है।
आसिफ ने कहा, 'पाकिस्तान स्वतंत्र एवं संप्रभु देश है और वह विश्व के अन्य उचित बाजारों से रक्षा संबंधी उत्पादों को हासिल कर सकता है।' उन्होंने कहा कि एफ-16 विमान आतंकवाद निरोधक अभियानों में बहुत सफल रहे हैं और उन्होंने आशा जताई कि अमेरिका और देरी किए बगैर पाकिस्तान को एफ-16 की आपूर्ति के मुद्दे को सुलझाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आसिफ ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब अमेरिका ने 70 करोड़ डॉलर के सौदे के लिए अपने करदाताओं के पैसे से धन उपलब्ध कराने में अपनी अक्षमता जाहिर की है।
आसिफ ने कहा, 'पाकिस्तान स्वतंत्र एवं संप्रभु देश है और वह विश्व के अन्य उचित बाजारों से रक्षा संबंधी उत्पादों को हासिल कर सकता है।' उन्होंने कहा कि एफ-16 विमान आतंकवाद निरोधक अभियानों में बहुत सफल रहे हैं और उन्होंने आशा जताई कि अमेरिका और देरी किए बगैर पाकिस्तान को एफ-16 की आपूर्ति के मुद्दे को सुलझाएगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)