पाकिस्तान (Pakistan) के रेलवे एवं उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और भारत (India) के बीच हवाई और रेल संपर्क बहाल करने को लेकर किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं हो रहा है. वर्ष 2019 में भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर (J&K) को दिये गये विशेष दर्जे को हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच हवाई और सड़क संपर्क ठप है. इसके चलते समझौता एक्सप्रेस और लाहौर-दिल्ली बस सेवा भी निलंबित हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल पाकिस्तान और भारत के बीच रेल और हवाई संपर्क बहाल करने को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है.''
दोनों देशों में रिश्ते तल्ख होने से पहले पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन (पीआईए) लाहौर से दिल्ली के लिए सप्ताह में दो उड़ान की सेवा उपलब्ध कराती थी.
वर्ष 2017 में पीआईए की कराची से मुंबई की साप्ताहिक उड़ान वाणिज्यिक कारणों से निलंबित कर दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं