विज्ञापन

गाजा के कमाल अदवान अस्‍पताल से 240 से अधिक आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार करने का दावा

गाजा के कमाल अदवान अस्पताल से आईडीएफ ने 240 से अधिक आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. साथ ही अस्‍पताल के निदेशक को भी पकड़ा गया है.

गाजा के कमाल अदवान अस्‍पताल से 240 से अधिक आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार करने का दावा
यरूशलम :

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में एक सैन्य अभियान के दौरान प्रमुख हमास सदस्यों सहित 240 से अधिक आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. शुक्रवार को शुरू किए गए ऑपरेशन में आतंक के बुनियादी ढांचे और ऑपरेटिव्‍स को निशाना बनाया गया. आईडीएफ के मुताबिक, कई संदिग्ध मरीजों के रूप में सामने आए या उन्‍होंने एम्बुलेंस के इस्‍तेमाल से भागने की कोशिश की. 

आईडीएफ ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा,  "240 से अधिक हमास, इस्लामिक जिहाद आतंकवादियों और आतंकवादी गतिविधियों के संदिग्ध ऑपरेटिव्‍स को पकड़ा गया है, जिनमें से कुछ ने मरीजों के रूप में पेश किया या एम्बुलेंस के इस्‍तेमाल से भागने की कोशिश की."

अस्पताल निदेशक को भी पूछताछ के लिए ले गए 

साथ ही आईडीएफ ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में हमास के इंजीनियरिंग और एंटी-टैंक मिसाइल ऑपरेटरों के साथ 7 अक्टूबर के हमलों के दौरान इजरायल में घुसपैठ करने वाले करीब 15 आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया है. 

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आईडीएफ ने बताया कि कमल अदवान अस्पताल के निदेशक को "हमास टेररिस्‍ट ऑपरेटिव होने के संदेह" में पूछताछ के लिए ले जाया गया है. 

भारी संख्‍या में हथियारों को जब्‍त किया : IDF

आईडीएफ ने कहा कि उसकी स्‍पेशल फोर्सेज ने अस्पताल के अंदर सटीक गतिविधियों को अंजमा दिया और ग्रेनेड, बंदूकें, युद्ध सामग्री और सैन्य उपकरणों सहित हथियारों का पता लगाया और उन्हें जब्त किया है. 

आईडीएफ ने आतंकी गतिविधियों को संचालित करने वाले आतंकी बुनियादी ढांचे और ऑपरेटिव्‍स के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को गाजा के कमाल अदवान अस्पताल के आसपास सैन्य अभियान शुरू किया था. 

आईडीएफ ने कहा कि उसके सैनिक इस इलाके में लक्षित अभियान चला रहे हैं, जिसके कारण नागरिकों, मरीजों और चिकित्साकर्मियों को कम नुकसान हो रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: