
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश चुनाव में भारत के दलवीर भंडारी को संयुक्त राष्ट्र महासभा के करीब दो तिहाई सदस्यों के समर्थन के साथ भारत ने इस दौड़ से हटने की अफवाहों को मजबूती से दरकिनार कर दिया है. भारत ने यह कहकर किसी भी समझौते से इनकार किया है कि जिस उम्मीदवार को महासभा सदस्यों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा हो, वही आगे बढ़ने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि शेष दो न्यायाधीशों - भंडारी एवं ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच सीधी टक्कर में न्यायाधीश भंडारी (70) को उल्लेखनीय रूप से अधिक मत मिले और उनके एवं अन्य उम्मीदवारों के बीच यह फासला बढ़ता जा रहा है.
VIDEO : कुलभूषण जाधव की फांसी पर अंतरराष्ट्रीय कोर्ट सुनाएगा फैसला
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)