यूरोपीय देश आइसलैंड में 14 घंटों में 800 भूकंप के घटके महसूस किये गए हैं, जिसके बाद यहां आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. दुनिया के हर हिस्से में भूकंप के घटके महसूस किये जाते हैं. पिछले दिनों नेपाल में आए भूकंप में 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, जिसके घटके भारत में भी महसूस किये गए. तब नेपाल में दो दिनों में लगभग 6 भूकंप के घटके महसूस किये गए. ऐसे में आप सोच सकते हैं, जब सिर्फ एक ही दिन में 800 भूकंप के घटके महसूस किये जाएं, तो लोगों में कितनी दहशत होगी.
एएफपी की खबर के मुताबिक, आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिमी रेक्जेन्स प्रायद्वीप में एक के बाद एक कई शक्तिशाली भूकंप के घटकों ने लोगों को डरा दिया. भूकंप के कई घटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार या उससे ज्यादा मापी गई है. इसके बाद आपातकाल की घोषणा कर दी गई. दरअसल, आइसलैंड को दुनिया में ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए सबसे सक्रिय जगह के तौर पर देखा जाता है. इस प्रायद्वीप में दरार वाली घाटियां, लावा फील्ड्स और कोन्स वाले इलाके मौजूद हैं. ऐसे में भूकंप के झटकों से किसी ज्वालामुखी के सक्रिय होने का खतरा भी बना हुआ है.
नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख... ग्रिंडाविक के उत्तर में सुंधनजुकागिगर में तीव्र भूकंप के झटकों के कारण नागरिक सुरक्षा के लिए आपातकाल की स्थिति की घोषणा करते हैं." प्रशासन ने चेतावनी दी, "आने वाले समय में भूकंप, अब तक आए भूकंपों से भी बड़े हो सकते हैं और इससे ज्वालामुखी में विस्फोट होने की आशंका है." आइसलैंडिक मौसम कार्यालय (आईएमओ) ने कहा कि विस्फोट "कई दिनों में" हो सकता है.
लगभग 4,000 लोगों का घर ग्रिंडाविक गांव उस क्षेत्र से लगभग तीन किलोमीटर (1.86 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित है, जहां शुक्रवार को आए भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे. 1730 GMT के आसपास, राजधानी रेकजाविक से लगभग 40 किलोमीटर दूर और देश के अधिकांश दक्षिणी तट पर दो तीव्र भूकंप महसूस किए गए, जिससे खिड़कियों और घरेलू वस्तुओं में कंपन हुआ.
आईएमओ के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सबसे बड़ा झटका ग्रिंडाविक के उत्तर में 5.2 तीव्रता का था. भूकंप के झटकों से क्षतिग्रस्त होने के बाद पुलिस ने उत्तर-दक्षिण से ग्रिंडाविक तक जाने वाली सड़क को शुक्रवार को बंद कर दिया. आईएमओ के अनुसार, अक्टूबर के अंत से प्रायद्वीप पर लगभग 24,000 झटके दर्ज किए गए हैं, शुक्रवार आधी रात से 1400 जीएमटी के बीच लगभग 800 भूकंप दर्ज किये गए हैं.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं